– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Money Making : कम कमाई है तो क्या हुआ, आप भी बन सकते हैं करोड़पति, म्यूच्यूअल फंड में रेगुलर निवेश…

IMG 20230501 WA0000

Share this:

Save Money Regularly, Make Huge Fund of 1 Crore : हम सुनते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा से लोग धनपति बनते हैं। लेकिन, यह कैसे संभव है कि जब तक धन जिसकी राशि छोटी ही क्यों ना हो, हम बचाएं भी नहीं और धनी बनने की बात सोचें। छोटी-छोटी राशि को रेगुलर सुरक्षित रखकर कम कमाई वाले भी करोड़पति बन सकते हैं। याद रखें, कम कमाई से भी कुछ राशि बचाकर आप लंबी अवधि में करोड़पति बन सकते हैं। यह बहुत कठिन नहीं है। अगर अच्छी प्लानिंग के साथ निवेश शुरू किया जाए तो 1 करोड़ रुपये इकठ्ठा किया जा सकता है। यह काम 1000 रुपये महीने की शुरुआत से भी संभव है।

30 साल में 1.30 करोड़ का फंड

अगर 1000 रुपये महीने का निवेश किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में किया जाए तो आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है। अगर यह स्कीम 10 फीसदी का भी रिटर्न दे और हर साल निवेश को 15 फीसदी बढ़ाया जाए तो 30 साल में करीब 1.30 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

कम रिटर्न मूवी बड़ा फंड बनना संभव

यहां पर हर साल 15 फीसदी का निवेश बढ़ाने का मतलब है कि पहले साल अगर 1000 रुपये का निवेश शुरू किया है तो अगले साल से 1150 रुपये और फिर इसके साल भी ऐसे ही 15 फीसदी बढ़ाते हुए निवेश जारी रखा जाए। वहीं अगर म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना 12 फीसदी का रिटर्न दे तो हर साल केवल 12 फीसदी निवेश बढ़ाकर ही 30 साल में करोड़पति बना जा सकता है। थोड़ा थोड़ा पैसा जमाकर इस प्रकार आसानी से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। यह तरह का निवेश प्लान आमतौर पर बच्चों के लिए या अपने रिटायरमेंट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें हर मामूली रकम का निवेश कर बाद में बड़ा फंड पाया जा सकता है।

टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीमें 

  1. क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से 24.22 फीसदी रिटर्न दे रही है।
  1. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से 20.20 फीसदी रिटर्न दे रही है। 
  1. क्वांट एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से 19.97 फीसदी रिटर्न दे रही है।
  1.  क्वांट मिड म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से 19.70 फीसदी रिटर्न दे रही है। 
  1. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से 19.41 फीसदी रिटर्न दे रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates