– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एनटीए ने एनसीईटी, संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट के लिए की नयी तारीखों की घोषणा

a2bdb1f5 4bde 4261 b637 418855c6e5a3

Share this:

New Delhi news : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक सार्वजनिक नोटिस में राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एनसीईटी) 2024, संयुक्त वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (संयुक्त सीएसआईआर- यूजीसी नेट), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 चक्र के लिए नयी तारीखों की घोषणा की है। एनटीए के अद्यतन कार्यक्रम के अनुसार, एनसीईटी 2024 परीक्षा अब 10 जुलाई 2024 को आयोजित की जायेगी। 

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 25 जुलाई से

इसके बाद संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित की जायेगी। यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त 2024 से 04 सितम्बर 2024 के बीच आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होंगी। यूजीसी नेट, एनसीईटी और संयुक्त सीएसआईआर -यूजीसी नेट परीक्षाएं, जो मूल रूप से जून के लिए निर्धारित थीं, पेपर लीक और अन्य विसंगतियों के कारण स्थगित कर दी गयी थीं। एनटीए ने अब अधिसूचित किया है कि यूजीसी नेट जून 2024, एनसीईटी 2024 और संयुक्त सीएसआईआर -यूजीसी नेट 2024 परीक्षाएं जुलाई से अगस्त के महीनों में आयोजित की जायेंगी। नोटिस में लिखा है, ‘सभी सम्बन्धित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण एनटीए की कुछ परीक्षाएं स्थगित/रद्द कर दी गयी थीं। अब, इन परीक्षाओं की नयी तारीखों को दिये गये विवरण के अनुसार अंतिम रूप दिया गया है।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates