– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम तमिलनाडु रवाना, केरल से होगा पहला मुक़ाबला

IMG 20230823 WA00431

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, disable National Cricket, sports news, cricket news : Dhanbad cricket, Dhanbad sports :  दिव्यांगों के लिये प्रतिबद्ध प्रदेश में सक्रिय संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के नेतृत्व में झारखंड क्रिकेट टीम कॉयंबटूर के लिये बुधवार को रवाना हो गई। कॉयंबटूर में आयोजित तीन दिनी त्रिकोणीय मैच में झारखंड के दिव्यांग खिलाड़ी केरल से मुक़ाबला करेंगे। संस्था के सचिव अतहर अली के नेतृत्व में खिलाड़ी कोयंबटूर के लिए रवाना हुए हैं। 

राजेश कुमार को बनाया गया है टीम का कप्तान

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित यह त्रिकोणीय सीरीज गैलेक्सी कप कोयंबटूर के नेहरू महाविद्यालय कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में खेला जाएगा। झारखंड का पहला मुकाबला केरल की टीम से होगा। प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट टीम में जाने वाले सत्रह सदस्ययी दल में राजेश कुमार (कैप्टन ) , प्रमोद कुमार बोकारो ,फागू करमाली रांची , विनोद कुमार महतो ,शकुनि मुंडा , शिवम् कुमार , मो. इरशाद , मंगल मुंडा , रामगढ़ , राजेश कुमार हजारीबाग , भरत कुमार महतो  धनबाद , मुदस्सिर खान  जामताड़ा , भूपेश कुमार     लातेहार , अजहर  गिरिडीह , संदीप करमाली   टीम मैनेजर, जीतेन्द्र कुमार  टीम कोच , बबलू  फिजियोथैरेपी , सहित संस्था के सचिव अतहर अली शामिल हैं। 

रवानगी से पहले माला पहनाया और जर्सी भेंट की

रवानागी से पूर्व थाना चौक स्थित यामाहा शोरूम शिवम् बाइक्स में संस्था के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ एवं रामगढ़ ज़िला खेल पदाधिकारी मार्कस हेमरोम ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर एवं जर्सी भेंट कर  खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया. हेमरोम ने झारखंड प्रतिभाओं का भी धनी प्रदेश है।  संगठन के अध्यक्ष मो. सिद्दीकी साहब ने रांची रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के खिलाड़ियों को जो झारखंड टीम के तरफ से जा रहे हैं भरपूर स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों का एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया और उन्होंने बहुत ही दिल से सभी खिलाड़ियों को शाबाशी दी और कहा कि टीम ट्रॉफी लेकर के जरूर आएगी यह मेरा अंदर से दिल बोल रहा है और उनकी मेहनत कामयाब होगी। सरकार दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील है । मुख्य संरक्षक  मेवाड़ ने कहा इस तरह के उत्साहवर्धक प्रयास दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में कड़ी का काम करते हैं । संस्था की अध्यक्ष रीमा साहू ने यामाहा शोरूम शिवम् बाइक्स के द्वारा दिव्यांगों के हितों में लगातार दिये जाने वाले प्रयासों को समाज में प्रेरणा बताया । अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी रणजीत कुमार , रिसोर्स शिक्षक पावेल कुमार, लाल बाबू, राहुल कुमार सहित कई गणमान्य जन मौजूद थे ।

Share this:




Related Updates


Latest Updates