– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: मुंबई के विक्रोली में पीएफआई के संदिग्ध कार्यकर्ता के ठिकाने पर एनआईए का छापा

8065eeeb 31ff 4705 8123 0e237582c6c1 1

Share this:

National news, Mumbai news, Maharashtra news, nia action : उत्तर-पूर्वी मुम्बई के विक्रोली इलाके में प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के संदिग्ध कार्यकर्ता के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम बुधवार सुबह से छापेमारी कर रही है। विक्रोली के साथ ही महाराष्ट्र में तीन अन्य स्थानों पर भी एनआईए की छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम विक्रोली में संदिग्ध पीएफआई कार्यकर्ता अब्दुल वाहिद शेख के घर पहुंची। अब्दुल वाहिद शेख ने एनआईए टीम का विरोध करते हुए घर का दरवाजा खोलने से मना कर दिया था। अब्दुल वाहिद ने एनआईए अधिकारियों को पहले परिचय पत्र और कार्रवाई से सम्बन्धित नोटिस दिखाने को कहा और दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद एनआईए टीम ने घर का दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया और छापेमारी शुरू की, जो खबर लिखे जाने तक जारी थी। एनआईए ने अब्दुल परिवार के सदस्यों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और अन्य कागज पत्रों की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि अब्दुल वाहिद को महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में 2007 में हुए ट्रेन बम विस्फोट के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन 2015 में अदालत ने उसे बरी कर दिया था। एनआईए को अब्दुल वाहिद के बारे में काफी इनपुट मिले हैं। इसके मद्देनजर एनआईए अब्दुल वाहिद से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छानबीन कर सकती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates