National News Update, New Delhi, CJI Will Not Hear Any Case Due To Illness : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की तबीयत खराब है, इसलिए वह 28 जुलाई को किसी भी केस की सुनवाई नहीं कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।
कोड नंबर 1 की बैठक कैंसिल
बताया है कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तबीयत खराब है, जिस वजह से वह आज निर्धारित मामलों पर सुनवाई नहीं करेंगे। नोटिस में कहा गया है कि देश के मुख्य न्यायाधीश 28 जुलाई 2023 को सुनवाई नहीं करेंगे। इसके चलते कोर्ट नंबर एक में जस्टिस मनोज मिश्रा और मुख्य न्यायाधीश की पीठ की बैठक कैंसिल की जाती है। इस पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि जस्टिस मनोज मिश्रा की एकल पीठ ही चैंबर के मामलों को संभालेगी।