Gujarat News Update, Ahmedabad, Wall Collapsed During Jagannath Rath Yatra, One Died, 38 Injured : मंगलवार को गुजरात में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद के दरियापुर काडियानाका रास्ते में मंगलवार को एक इमारत की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आकर रथयात्रा के दर्शन कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। 3 बच्चों समेत 38 लोग घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के बाद रथयात्रा आगे बढ़ी
अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा सुबह 7.40 बजे निकली थी। शाम 5 बजे तीनों रथ दरियापुर पहुंचे। यहां इन्हें एक मंदिर के पास करीब 15 मिनट रोका गया। पूजा-अर्चना के बाद ये रवाना हुए। जब ये कडियानाका इलाके में पहुंचे तो यह हादसा हो गया। हालांकि, अब रथयात्रा कडियानाका से रवाना हो गई है।
महानगर पालिका की भी सामने आई लापरवाही
हादसे के पीछे अहमदाबाद महानगर पालिका की लापरवाही भी सामने आई है। रथ यात्रा मार्ग के सभी खतरनाक और जर्जर घरों को नोटिस दिया जाना था। लेकिन, जांच के बाद भी इस मकान के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब महानगर पालिका की टीम नोटिस लेकर घर पहुंच गई।