– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सभी मतदान केन्द्रों पर होंगी आवश्यक जन सुविधाएं : के. रवि कुमार

ca6e142e fd13 483d 8182 c757ddfa25de

Share this:

सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि  आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अपने क्षेत्राधीन सभी मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले लोगों  एवं मतदानकर्मियों के लिए सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करा कर आगामी 27 मार्च 2024 तक प्रतिवेदित करें।

मतदान केन्द्र भवन के निचले तल्ले में होना चाहिए

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र को अनिवार्यत: भवन के निचले तल्ले में अवस्थित होना चाहिए, ताकि वृद्ध  एवं दिव्यांग मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं हो। साथ ही, मतदान केन्द्र में प्रवेश और निकास का अलग-अलग दरवाजा होना चाहिए। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए स्थायी रैम्प होने चाहिए। इसके अलावा पेयजल, प्रकाश-विद्युत की उपलब्धता भी होनी चाहिए। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों एवं पोलिंग एजेंट सहित दिव्यांग, गर्भवती महिला एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी- टेबुल/बेंच की व्यवस्था की जानी है। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, छोटे शिशुओं के लिए क्रेच के अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम 15 फुट X 15 फुट के अस्थायी टेन्टेड छाया की व्यवस्था भी की जानी है।

हर जिले में नोडल पदाधिकारी बनाया गया है 

उन्होंने कहा कि इसे मूर्त रूप देने के लिए प्रत्येक जिले में एक वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्राधीन सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना है। सभी निर्वाची पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था के लिए अपने क्षेत्र के कम से कम 20% मतदान केन्द्रों का ससमय भौतिक सत्यापन कर लें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates