– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

PAKISTAN : सड़कों पर सेना के खिलाफ गूंजा ‘चौकीदार चोर है’ का नारा, इमरान समर्थकों ने निकाली रैली और …

IMG 20220411 WA0005

Share this:

Pakistan(पाकिस्तान) में इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद वहां सियासी सरगर्मी परवान पर है। कल से ही माहौल गर्म है। इमरान खान के समर्थक कई शहरों में सड़कों पर उतरे और उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रही खबरों के अनुसार, 10 फरवरी की रात को ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के विरोध में देश के कई शहरों में रैलियां निकालीं। एक रैली के दौरान लोगों ने “चौकीदार चोर है” नारा लगाया और इमरान खान का समर्थन करते हुए नजर आए। याद कीजिए, “चौकीदार चोर है” का नारा सबसे पहले भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया था। ये नारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया था। अब ये नारा पाकिस्तान में गूंज रहा है।

पंजाब प्रांत में जुटे हजारों लोग

गौरतलब है कि दरअसल इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान के कई हिस्सों में रैली करके विरोध किया जा रहा है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की लाल हवेली में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए। विरोध के दौरान, भीड़ ने सेना को “चौकीदार” के रूप में संदर्भित किया और उन्हें “चोर” कहा जिन्होंने इमरान खान के जनादेश की “चोरी” की, हालांकि एक वायरल वीडियो में पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद प्रदर्शनकारियों को देश की सेना के खिलाफ नारे लगाने से रोकने की कोशिश करते नजर आए। उन्होंने कहा, “नारे मत लगाओ। हम शांति से लड़ेंगे।” उन्होंने कहा, “29/4 को ईद होगी। तैयार रहें हम रोज लाल हवेली से जेल भरो आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, “वह सभी सिंधियों को बताएंगे कि वे (तब विपक्ष) ) चोर, धोखेबाज और लुटेरे हैं।” शेख राशिद ने कहा: “यदि आप अपने देश को बचाना चाहते हैं तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में निर्णय लें।”

रमीज राजा छोड़ सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद

इमरान के सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB अध्यक्ष और इमरान खान के दोस्त रमीज राजा भी अपना पद छोड़ सकते हैं। रमीज राजा दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ बैठक के बाद अपने इस्तीफे का एलान कर सकते हैं।

PTI सांसदों को लेकर स्सपेन्स बरकरार

PTI के सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक स्सपेन्स बरकरार है। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि पार्टी ने अभी तक नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने का फैसला नहीं किया है। इससे पहले पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने इस्तीफा देने की बात कही थी।

आज होगा नेशनल असेंबली का सत्र, नए पीएम का किया जाएगा चुनाव

बता दें कि इमरान खान को सत्ता से बाहर होने के बाद नए प्रधान मंत्री का चुनाव करने के लिए नेशनल असेंबली का सत्र अब सोमवार को दोपहर 2.00 बजे होगा। पाकिस्तान के संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार शहबाज शरीफ और पीटीआई के शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्रों को प्रधानमंत्री चुनाव के लिए मंजूरी मिल गई है। शहबाज शरीफ के देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की सबसे सबसे अधिक संभावना जताई जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates