– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दायित्वों को गम्भीरता से निष्पादित करें, निर्वाचन कार्यो में एक भी गलती क्षम्य नहीं है : सीईओ

78c4dc9a 635a 4749 9467 49270c365fbd

Share this:

लोस चुनाव तैयारी को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन, सभी जिलों के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ ने लिया प्रशिक्षण

Ranchi news, Jharkhand news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों हेतु सभी जिलों से आये एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम  मंगलवार 27 फरवरी से गुरुवार 29 फरवरी तक झारखण्ड शिक्षा परियोजना के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिले से आये पदाधिकारियों को न केवल पीपीटी के माध्यम से सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि ठीक उसी प्रकार प्रैक्टिकल भी कराया गया ; जैसा उनसे अपने कार्यक्षेत्र में निर्वाचन के दौरान अपेक्षित है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई प्रशिक्षकों ने लोक सभा चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न विषयों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही, इन सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

कार्यशाला के दौरान पोस्टल बैलेट, मतदान केंद्र प्रबंधन, सेक्टर पदाधिकारीयों के दायित्व, विभिन्न आईटी एप्लीकेशन, फेक न्यूज़ आदि के अलावा अन्य विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

आगामी 04 मार्च से #IamVerifiedVoter अभियान चलाने के दिये निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि वे सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चला कर उन्हें प्रेरित करेंगे कि वे लोग अभी ही अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चेक कर लें ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसा ना हो जो पात्र होने के बावजूद सूची में नाम न होने के कारण मतदान के दिन मतदान से वंचित रह जाये।

नाम चेक के दौरान यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जिसका नाम ना हो तो अविलंब उसका नाम जुड़वायें।

उन्होंने कहा कि जो मतदाता अपना नाम चेक करें, वे वोटर स्लिप या मतदाता सूची के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर उक्त हैशटैग के साथ जरूर पोस्ट करें, ताकि अन्य लोग भी इस कार्य के लिए प्रेरित हों।

समापन के दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन का काम अत्यन्त गम्भीर विषय है, जहां पर एक भी गलती क्षमा करने की श्रेणी में नहीं आती है, इसलिए आशा है कि सभी लोग पूरी गंभीरता से अपने कार्यों को निष्पादित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान सभी जिलों के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ के साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, संयुक्त सचिव सुबोध कुमार, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, सहित निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates