VADODRA NEWS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। प्रधानमंत्री का सुबह वड़ोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर का भव्य रोड शो किया। इस रोड शो को ‘सिन्दूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री ‘आपरेशन सिन्दूर’ के बाद पहली बार अपने गृह राज्य पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह वड़ोदरा हवाईअड्डे पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर का रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। हाथ में तिरंगा लिये लोग सड़क की दोनों ओर खड़े थे। प्रधानमंत्री ने भी लोगों का अभिवादन हाथ हिला कर स्वीकार किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी पहुंचा था। ‘सिन्दूर सम्मान यात्रा’ में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी वड़ोदरा पहुंचे।
रोड शो में कर्नल सोफिया के पिता,भाई और बहन भी उपस्थित थे
वड़ोदरा में आयोजित रोड शो में कर्नल सोफिया के पिता ताज महम्मद कुरैशी, भाई मोहम्मद संजय कुरैशी, बहन शायना कुरैशी भी उपस्थित थे। अखिल हिन्द महिला परिषद की महिलाएं भी रोड शो में शामिल हुईं। एयरपोर्ट सर्कल के पास सिन्दूर का घड़ा और आईना रखा गया। यहां वड़ोदरा की नारी शक्ति अपने माथे पर सिन्दूर लगा कर सेल्फी लेकर गर्व महसूस कर रही थीं। बैनर और ‘आॅपरेशन सिन्दूर’ लिखा हुआ टोपी आकर्षण का केन्द्र रहे। वड़ोदरा की खेल प्रतिभाएं हाथ में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर रोड शो तक मौजूद रहीं। वड़ोदरा के न्यू वीआईपी रोड पर स्वागत के लिए वड़ोदरा कॉरपोरेशन के विभिन्न वार्डों और वड़ोदरा जिले के गांवों से बसों में महिलाओं को लाया गया। केसरी साड़ी पहने महिलाएं तिरंगे के साथ यहां पहुंचीं। महिलाओं ने भारत माता की जय सहित नारे लगाये।
वड़ोदरा में प्रधानमंत्री का स्वागत करने आयी नारी शक्ति में उमंग और उत्साह देखते बनता था। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत में पारम्परिक वस्त्रों के साथ-साथ शास्त्रीय नृत्य भी देखने को मिला।
एयरपोर्ट रोड पर शोभा परफॉर्मेंस आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किये
एयरपोर्ट रोड पर शोभा परफॉर्मेंस आर्ट्स ग्रुप की पांच युवा कलाकारों द्वारा एक स्टेज पर सुन्दर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किये गये। ये नृत्य आकर्षण का केन्द्र बने। प्रधानमंत्री का स्वागत-सम्मान करने के लिए वड़ोदरा के कलाकार स्वतंत्रता वीरों की भावना के साथ प्रस्तुति करते दिखे। इनमें अहिल्याबाई होल्कर ग्रुप की महिलाएं भी एयरपोर्ट रोड पर मौजूद थीं।
‘आॅपरेशन सिन्दूर’ के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा कर रहे हैं। वह दाहोद, भुज और गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरे के दौरान आज भुज में 53,414 करोड़ रुपये की लागत से 33 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।



