– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ranchi: आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी रांची में  नुक्कड़ नाटक, पीपीटी और  प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

8caaa722 0366 4e78 be2c 2d9f853302a3

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update  :  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के रवि कुमार के नेतृत्व में झारखंड राज्य में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में रांची जिला में युवा एवं शहरी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ़ मौजूद रहे।

मतदान का प्रयोग करना हर नागरिक का अधिकार

शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का मतदान में महत्त्व विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का प्रयोग करना हर एक नागरिक का कर्त्तव्य है। इसके साथ-साथ मताधिकार का प्रयोग करने से पहले किन बातों पर ध्यान देना अति आवश्यक है, उस पर भी जानकारी साझा की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि मतदाता 18 वर्ष के होते ही मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें, वोटर आईडी कार्ड बनवायें, अगर वोटर कार्ड में कोई अशुद्धि है, तो उसे सुधार लें, मतदाता सूची में अपना नाम, पता अदि जांच लें। 

हेल्पलाइन नंबर और एप की दी गई जानकारी

कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण आसानी से करने हेतु एवं अधिक जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950, वोटर हेल्पलाइन ऐप के साथ ही वोटर पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अलावा नये मतदाताओं को पंजीकरण की नयी तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 अगस्त, 1 अक्टूबर की भी जानकारी साझा की गयी। साथ ही, छात्रों को मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें पंजीकरण और मतदान की प्रक्रिया से रूबरू किया गया।

प्रतियोगिता जीतने वाले को मिला पुरस्कार

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिताओं में जीतनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. रमन कुमार झा,  रजिस्ट्रार, प्रोफेसर डॉ. जे.बी पटनायक, एकेडमिक के डीन प्रोफेसर अरविन्द कुमार ने सभागार में छात्रों को सम्बोधित किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates