– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Relief : रसोई खर्च का भार हुआ कम, खाद्य तेलों के दाम घटे, खरीदने के पहले जानकारी जरूर रखें कि इतना…

ead30b53 72d8 4bc2 853e 89f27bf41093

Share this:

National News Update, Delhi, Edible Oil Prices Low : बढ़ती महंगाई के वक्त किसी भी सामान की कीमत कम हो तो इससे राहत मिलती है मोदी सरकार ने खाद्य तेलों के दाम घटाकर हमारे रसोई खर्च के भार को थोड़ा किया है। सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों से कीमतें कम करने को कहा था, जिसके बाद खाद्य तेल बिक्री करने वाली कंपनी अडानी विल्मर, मदर डेयरी और जेमिनी ने अपने खाद्य तेल ब्रॉन्ड फॉर्च्यून, धारा और जेमिनी ऑयल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है। हालांकि, ग्राहकों नई कीमत वाला खाद्य तेल का पैक हासिल करने के लिए अभी 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना होगा।

इस तरह कंपनियों ने घटाए दाम

1.फॉर्च्यून की कीमत में 5 रुपये तक की कमी

अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड (Adani Wilmer Fortune Oil Price Cuts ) नाम से खाना पकाने का तेल बेचती है। उसने खाद्य तेल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। अडानी के तेल ब्रांड फॉर्च्यून की कटौती के साथ नई कीमतों का फायदा ग्राहकों को 2 से 3 सप्ताह में मिलने लगेगा।

2.जेमिनी खाद्य तेल की कीमत 10 रुपये तक घटी

जेमिनी एडिबल फैट्स इंडिया ने अपने खाद्य तेल ब्रांड जेमिनी तेल (Jeminy edible oil New Rates ) में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि कीमतों में कटौती का फायदा उपभोक्ताओं को तीन सप्ताह में मिलने लगेगा।

3.धारा खाद्य तेल की कीमत 20 रुपये तक कम हुई 

दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी दूध आपूर्ति कंपनी मदर डेयरी बाजार में धारा ऑयल ब्रांड के नाम (Mother Dairy Dhara Oil Price) से खाद्य तेल भी बेचती है. कंपनी ने कहा है कि धारा खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य में तत्काल प्रभाव से 15-20 रुपये प्रति लीटर की कमी की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates