– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dharma-Karma, Spirituality and Astrology:आपको कभी कंगाल नहीं होने देगी लाफिंग बुद्धा की यह मूर्ति

IMG 20230608 WA0000

Share this:

Vastu Shastra tips, vastu tips : आप वास्तु की अहमियत के बारे में विचार करें या ना करें यह आपके ऊपर निर्भर है। यदि हम वास्तु की महत्वता को स्वीकार करते हैं, तो इसका हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हालांकि वास्तु की अवहेलना करने वाले लोगों के लिए यह कोई महत्व नहीं रखता। वैसे यह बात सामान्य रूप से मान्य है कि अच्छी चीजें, व्यवस्थित कमरे, वातावरण से युक्त घर, चमकदार और रोशनी से भरे मकान, साफ़-सफ़ाई, सुंदर सजावट, पौधे-पेड़ और फूल जैसी वस्तुएं हमें किसी न किसी रूप में प्रभावित करती हैं। ऐसी चीजें देखकर हमें अच्छा लगता है और हमारे मन और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं दूसरी ओर अंधेरा कमरा, यहां-वहां बिखरे कचरे, टूटे फर्श, छत से टपकता हुआ पानी, टूटी हुई दीवारें इस तरह की चीजें किसी को भी अच्छी नहीं लगेंगी, और यह निश्चित रूप से हमें नकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगी। इसलिए यह वास्तुदोष कहलाता है। ऐसे में वास्तु दोष को दूर करने के कई उपाय बताएं गए हैं। लोग अपने स्तर से ऐसे कई उपाय करते हैं, जो आपके जीवन को सुखी और समृद्घ बनाए। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति भी इनमें से एक है। सच कहें तो लाफिंग बुद्धा की यह मूर्ति आपको कभी कंगाल होने नहीं देगी। बशर्ते कि आप इस मूर्ति को रखने के सही तौर-तरीकों पर ध्यान दें। हम आज इन्हीं सारी बातों पर विमर्श करेंगे।

मुख्यद्वार पर 30 इंच की ऊंचाई पर इन्हें करें स्थापित

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच और अधिकतम 32 इंच की ऊंचाई पर रखनी चाहिए। मूर्ति की नाक की बात करें तो गृह स्वामी की दोनों हाथों की उंगलियों से कम से कम आठ अंगुल होना चाहिए। इसी तरह मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई घर की मालकिन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए। लॉर्ड बुद्धा की मूर्ति चयन में इस बात का खासा ख्याल रखना चाहिए। खासकर मूर्ति की ऊंचाई और उसकी नाक।

बुद्ध की मूर्ति का चेहरा सामने होना चाहिए

बुद्ध की प्रतिमा को अपने घर के मुख्यद्वार के सामने इस तरह स्थापित करें कि जब भी कोई आदमी द्वार खोले तो उसकी दृष्टि सीधे बुद्ध भगवान पर पड़े। इस बात का हमें खासा ध्यान देना चाहिए कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रसोई, डाइनिंग या सोने के कक्ष में न हो। इसे कभी भी सीधे जमीन पर रखने की गलती न करें। इस प्रतिमा की पूजा भी नहीं करनी चाहिए। यह उपाय आपकी समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण आधार साबित होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates