Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, May 14, 2025 🕒 6:48 PM

डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय, मिशन 28 पर चर्चा, रहमान की सदस्यता रद

डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय, मिशन 28 पर चर्चा, रहमान की सदस्यता रद

Share this:

Dhanbad news: धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने मिशन 28 के अंतर्गत फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में हुई प्रबंध समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। फार्म भरने की तारीख शुक्रवार को ही समाप्त हो रही थी। प्रबंध समिति ने मिशन-28 पर भी व्यापक चर्चा हुई। इसके अंतर्गत 2028 तक जेएससीए के सभी टूर्नामेंटों में धनबाद की टीम के फाइनल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए खिलाड़ियों का फार्म भरा जा रहा है। इसमें जिले के बाहर के खिलाड़ी भी फार्म भर रहे हैं। इसमें आने वाले आवेदन के आधार पर खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। उन्हें शार्टलिस्टेड कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।

सुपर डिवीजन एलीट टूर्नामेंट नहीं खेले जो चयन में आएगी परेशानी

डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में मौजूदा क्रिकेट सीजन पर भी चर्चा हुई। डीसीए के टूर्नामेंटों की प्रगति पर चर्चा हुई और सीजन जल्द समाप्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सुपर डिवीजन एलीट लीग में खिलाड़ियों का भाग लेना अनिवार्य है। अगर कोई खिलाड़ी इसमें भाग नहीं लेता है तो अगले सत्र में उसके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। लीग में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा जो चयन का आधार बनेगा।

रहमान की सदस्यता रद

डीसीए ने अनुशासनहीनता के आरोप में एसए रहमान की संघ की सदस्यता रद कर दी है। प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पिछले साल हुए संघ के चुनाव में रहमान ने महासचिव पद के लिए अपना नामांकन भरा था। इस दौरान उन्होंने डीसीए के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। एजीएम के दौरान उन्होंने नियम के विरुद्ध वीडियोग्राफी की। चुनाव के दौरान जब उनसे बैलेट बाक्स सील करते वक्त हस्ताक्षर करने को कहा गया तो उन्होंने ऐसा करने से इन्कार कर दिया। इस सब आरोपों को लेकर उन्हें शोकॉज किया गया। उनका जवाब आया, लेकिन उसे संतोषजनक नहीं मानते हुए फिर से शोकॉज किया गया। इस बार का जवाब भी संतोषजनक नहीं रहा। जवाब में कहीं से ऐसा नहीं लगा कि उन्हें अपने किए पर अफसोस हो। सदस्यों के सामने उनका जवाब रखा गया। जिसपर मंथन के बाद रहमान की सदस्यता रद करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रविजीत सिंह डांग, जावेद इकबाल खान, शांतनु चौधरी, महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्धन, संजीव राणा, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, सुधीर पांडेय, मनीष कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates