– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Signs What : गैंगस्टर अतीक का खून भारत में प्रतिबंधित हाई मॉडर्न जिगाना पिस्तौल से हत्यारों ने किया,तुर्की निर्मित..

IMG 20230416 WA0028

Share this:

Big breaking, National News Update, UP, Prayagraj, Gangster Murder : शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को तीन लड़कों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि इन्हें मारने के लिए तीन हमलावरों ने अत्याधुनिक जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया था, जो भारत में प्रतिबंधित है। तुर्की निर्मित इस पिस्तौल की कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपए है। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अतीक के कातिलों के पास यह पिस्तौल कैसे पहुंची।

लॉक-स्लाइड शॉर्ट रिकॉइल ऑपरेटिंग तंत्र 

गौरतलब है कि जिगाना एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल है जो तुर्की की बंदूक निर्माण कंपनी टीआईएसएएस द्वारा निर्मित है। उक्त पिस्तौल का उत्पादन 2001 में शुरू हुआ था और यह मूल डिजाइन वाली तुर्की की पहली पिस्तौलों में से एक है। जि़गाना पिस्तौल में संशोधित ब्राउनिंग-टाइप लॉकिंग सिस्टम के साथ लॉक-स्लाइड शॉर्ट रिकॉइल ऑपरेटिंग तंत्र है। 

हमलावरों में से भी एक घायल

अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनों शनिवार की रात एक अस्पताल से मेडिकल जांच कराने के बाद बाहर आ रहे थे, तभी मीडिया ने उन्हें घेर लिया। अचानक दो पत्रकारों ने अपना-अपना कैमरा और माइक गिरा दिया और अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मार डाला। पुलिसकर्मी मान सिंह को चोटें आईं और हमलावरों में से भी एक घायल हो गया।

इस कारण वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग नहीं सके

इसके बाद शूटर लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह और अरुण मौर्य ने अपने हथियार गिरा दिए। इस घटना को कवर कर रहे कुछ पत्रकारों को भी मामूली चोटें आई हैं। इसमें आगे कहा गया है कि पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वे अतीक और अशरफ के गिरोह को खत्म करना चाहते थे और राज्य में अपना नाम करना चाहते थे, ताकि भविष्य में उन्हें फायदा हो सके। पुलिस की कड़ी निगरानी का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग नहीं सके। तीनों हमलावरों ने कहा कि वे हमला करने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates