– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Silver Screen :वाह ! क्या बात है, अब हीरो-हिरोइन के रूप में देखिए पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा और सचिन को…

4c08503b 79c7 49b1 9ab2 da651266093b

Share this:

National News Update, UP, New Noida, Now Pakistani Woman Seema Haider & Sachin Will Appear As Hero Heroine : पिछले लंबे समय से पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर और हिंदुस्तानी युवक सचिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बेशक भारत की जांच एजेंसियों और यूपी एटीएस ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है, पर इस बीच एक नए एंगल की खबर यह आ रही है कि अब आप इन दोनों को सिल्वर स्क्रीन पर हीरो-हिरोइन के रूप में देख सकते हैं। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है। अनेक दिनों से वायरल हो रही सीमा और सचिन की बदहाली की खबर के बाद एक प्रड्यूसर ने उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है और उनकी मदद करने की पेशकश की है।

ऑफर देने वाले महाशय

मेरठ निवासी अमित जानी (Amit Jani) ने मुंबई में अपनी बन रही फिल्म में दोनों को काम करने का ऑफर दिया है। ताकि काम करके वे अपना जीवन यापन कर सकें। अमित जानी मुंबई में कन्हैया मर्डर पर फिल्म बना रहे हैं। उनका कहना है कि शुरू में हम सीमा हैदर के साथ नहीं थे लेकिन पता चला उसे और सचिन को खाने-पीने की परेशानी है तो मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

सीमा-सचिन की मदद की है चाहत 

अमित जानी ने कहा कि पाकिस्तान में अंजू की मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं तो इधर सचिन और सीमा हैदर ने कहा है कि वे पुलिस की इन्वेस्टिगेशन (Investigation) के कारण काम-धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं। सीमा और सचिन के सामने आजीविका की समस्या है, ये खबर जैसे ही वायरल हुई तो मेरठ निवासी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष Amit Jani ने सीमा-सचिन (Seema-Sachin) के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्हें अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस जानी फायरफॉक्स (Firefox) मे अभिनय का ऑफर दिया है।

हाल ही में मुंबई में बनाया है प्रोडक्शन हाउस

अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और और उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ए टेलर मर्डर स्टोरी (A Teller Murder Story) के नाम से फिल्म बना रहे हैं। इसकी रिलीज नवम्बर में होनी है। अमित जानी ने सीमा सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन मे काम करें तो वे उनको लाखों रुपये मेहनताना दे सकते हैं जिससे वो अपना जीवन-यापन कर सकेंगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates