– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खूंटी में पीएलएफआई के छह उग्रवादी गिरफ्तार, रायफल, जिंदा कारतूस बरामद

6ed209e6 147c 4b13 8673 dd882e106510

Share this:

Khunti news, Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news:प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने के उद्देश्य से बनाये गये ब्लैक टाइगर नामक आपराधिक गिरोह के कथित कमांडर अमन खान, मो. उमर सहित छह उग्रवादियों को पुलिस ने रविवार को रनिया थाना क्षेत्र की बनई टोली के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हथियार आदि भी बरामद किये गये हैं।

तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पांच नवम्बर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने की नीयत से संगठन के कुछ उग्रवादियों ने ब्लैक टाइगर नामक आपराधिक गिरोह बनाया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के कमांडर अमन खान अपने दस्ते के मो. उमर सहित अन्य सदस्यों के साथ हथियार से लैश होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने और क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए खक्सी टोली होते हुए बनई सदन टोली तरफ आनेवाला है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार उग्रवादियों में अमन खान उर्फ छोटू खान उर्फ ब्लैक टाइगर (गोविंदपुर थाना जरियागढ़), खूंटी मो उमर (सिलमा बिरजा बिरदा), शमीम मियां और मिंटू (कुल्हाई थाना रनिया), आसीफ उद्दीन उर्फ आसिफ खान उर्फ राजा (कर्रा, खूंटी), गुरु प्रसाद महतो उर्फ भूषण उर्फ गुरु , (बनई थाना रनिया ) और सुनील कंडुलना उर्फ बिरसा (जलासार चेंगरे थाना बंदगांव) मिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देसाी राइफल, दो जिंदा कारतूस, 5.56 एमएम की 35 जिंदा गोली, संगठन का 17 पर्चे, चार चंदा रसीद, कर नकद 10500 रु, चार मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और एक पाउच बरामद किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि अमन खान उमर खान और वशिफ उद्दीन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इन उग्रवादियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है। अमन खान के खिलाफ कर्रा थाने में दो जून 2023 को 17 सीएलए एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित अन्यसंगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है। कर्रा थाने में ही उसके खिलाफ उसी थाने में 11 मई 2015 तथा चार नवम्बर 2023 को रनिया थाने में आपराधिक मामला दर्ज है। बताया गया कि उमर खान के खिलाफ कर्रा थाने में 19 जनवरी 2017 और एक जनवरी 2022 को मामला दर्ज है, जबकि आसीफ खान के खिलाफ कर्रा थाने में 22 अप्रैल 2013 को मामला दर्ज किया गया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates