– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Smartphone : आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ₹6000 में मिलेगा ऐसा स्मार्टफोन,एक्सक्लूसिव ऑफर का लाभ..

2d576251 37a6 4b23 a5cb 7d1934e286c1

Share this:

Smartphone With Best Features For You, Take Advantage Poco C51 Airtel Exclusive Offer : ग्राहकों में अपनी गहरी पैठ बनाने के लिए कंपनियां लगातार कोशिश कर रही हैं कुछ दिन पहले 8000 के स्मार्टफोन मैं बाजार में हंगामा मचाया था तो अब बारी ₹6000 के स्मार्टफोन की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पोको ने एयरटेल की पार्टनरशिप मे भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Poco C51 के स्पेशल वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। पोको सी51 एयरटेल एक्सक्लूसिव वेरियंट को 5,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है। एयरटेल की पार्टनरशिप में लॉन्च हुआ पोको का यह स्पेशल वेरियंट 5000mAh बैटरी और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। 

Poco C51 के एयरटेल एक्सक्लूसिव ऑफर

पोको सी51 एयरटेल एक्सक्लूसिव वेरियंट सिर्फ एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इनमें मौजूदा यूजर्स, नए सिम यूजर्स और एयरटेल पर पोर्ट करने वाले ग्राहक शआमिल हैं। ऑफर के तहत पोको सी51 स्मार्टफोन को एयरटेल एक्स्कलूसिव बेनिफिट के साथ 5,999 रुपये के प्रभावी दाम पर लिया जा सकता है।

कितने की मिल रही छूट

Poco C51 स्मार्टफोन के सेलिंग प्राइस पर 

7.5 प्रतिशत (750 रुपये तक) की छूट मिलेगी। इसके अलावा सभी ग्राहकों को एयरटेल की तरफ से 50GB फ्री डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। यह अतिरिक्त डेटा 10GB के पांच कूपन के तौर पर उपलब्ध होगा। हालांकि, यूजर्स एक महीने में एक कूपन को ही रिडीम किया जा सकता है। रिडीम होने के बाद एक कूपन की वैलिडिटी 30 दिन होगी। 

फायदा 18 महीने तक  

Airtel exclusive offer की बात करें तो Poco C51 स्पेशल वेरियंट 18 महीनों के लिए एयरटेल पर प्री-लॉक्ड रहेगा। यूजर को डिवाइस सेटअप के पहले 24 घंटों के अंदर फोन में एयरटेल सिम कार्ड डालना होगा। इसके अलावा यूजर को कम से कम 199 रुपये वाला Airtel Truly Unlimited अनलिमिटेड रिचार्ज करना होगा। अगर यूजर इन सभी शर्तों को पूरा करता है तो नॉन-एयरटेल सिम कार्ड को दूसरे सिम कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Poco C51 के फीचर्स 

पोको सी51 स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए नॉच मिलती है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 3 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। पोको के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथआ ता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

2 साल के सिक्योरिटी अपडेट

पोको सी51 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) ओएस दिया गया है। फोन में 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। फोन में MIUI डायलर, 3.5mm हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.0, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश प्रूफ डिजाइन के साथ आता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates