Ahmedabad news: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अब तक 32 मृतकों के डीएनए सैंपल मेल खा चुके हैं। 32 परिवारों से सम्पर्क किया गया है। अब तक कुल 14 शव परिजनों को सौंपे गये हैं।
अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 मेघाणीनगर में क्रैश हो गयी थी। इस हादसे में मृतकों के शव इतने क्षत-विक्षत थे कि उन्हें पहचानना मुश्किल था। इसलिए मृतकों और उनके परिजनों के डीएनए सैंपल के जरिये शवों की पहचान करने का फैसला लिया गया था। पहचान प्रक्रिया की जानकारी अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रजनीश पटेल ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि अब तक 32 मृतकों के शव उनके परिजनों से मेल खा चुके हैं। इनमें अहमदाबाद के 04, वडोदरा के 02, खेड़ा के 01, अरावली के 01, बोटाद के 01, महेसाणा के 04 और उदयपुर के 01 मृतक शामिल हैं। हर मृतक के परिवार के लिए एक अलग टीम नियुक्त की गयी है। इस टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी, एक पुलिसकर्मी और एक पेशेवर काउंसिलर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन मृतकों के डीएनए सैंपल मैच हो गये हैं, उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सम्मानपूर्वक सौंपा जा रहा है। अब तक कुल 14 शव परिजनों को सौंपे गये हैं।
अब तक 32 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान, 14 शव परिजनों को सौंपे गये

Share this:
Share this:


