Cricket news, BCCI News, board of cricket control in India, international Cricket council, ICC : भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना तो तय है। अलबत्ता अबतक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इस बीच आईसीसी ने रविवार को एक बड़ी घोषणा की है। यह वह कि भारत में होने वाला ये वैश्विक टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। बहरहाल, मेन राउंड में एंट्री के लिए वर्ल्ड कप-2023 क्वालिफायर मैच खेले जा रहे हैं। इनका आयोजन 18 जून से नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में किया जाना है। क्वालिफायर का पहला मुकाबला नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच है। क्वालिफायर में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें दो टीमें वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाएंगी। भारत-पाकिस्तान मैच के आयोजन स्थल को लेकर आईसीसी में जीस कायम है। इसी कारण विश्व कप मैच के शेड्यूल जारी होने में देरी हो रहा है।
आईसीसी ने ट्विटर पर किया शेयर
रविवार को आईसीसी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। अपने ट्विटर हैंडल पर आईसीसी ने लिखा है कि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल बहुत जल्द रिलीज किया जा सकता है। वहीं, इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल अगले सप्ताह रिलीज होंगे।
भारत-पाक पर भी अपडेट
इधर, बीसीसीआई ने इससे पहले पिछले सप्ताह लंदन में आईसीसी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान मसौदा पेश किया था। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर भी बात हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस बात से नाखुश है, जिसके कारण फाइनल शेड्यूल जारी होने में देरी हुई है।