– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Technology : नये फीचर के साथ वाट्सएप पर अब आपको मिलेगी डबल सुरक्षा, एक बार जरूर जान लें 

IMG 20231109 WA0000

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, WhatsApp new features, technology, social media : सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप वाट्सएप डबल सिक्योरिटी देने की तैयारी में है। मेटा के सोशल मीडिया ऐप पर अकाउंट लॉगइन के लिए ईमेल वेरिफिकेशन का ऑप्शन भी मिलेगा। अभी तक केवल फोन नंबर से ही लॉगइन कर सकते थे, लेकिन आने वाले समय में ये प्रोसेस बदल जाएगी। ईमेल वेरिफिकेशन के साथ यूजर्स को वॉट्सऐप चलाने का एक और ऑप्शन मिल जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर को बीटा अपडेट पर रिलीज किया गया है।

यूजर वेरिफिकेशन के लिए ‘ईमेल एड्रेस’ को जोड़ा गया है सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर

 वॉट्सऐप के एंड्रॉयड 2.23.24.10 अपडेट वर्जन पर यूजर वेरिफिकेशन के लिए ‘ईमेल एड्रेस’ को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर जोड़ा गया है। फिलहाल, ये फीचर वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। 2.23.24.9 और 2.23.24.8 वर्जन पर काम रहे कुछ लोगों को भी नए तरीके से लॉगइन करने का चांस मिल रहा है। ईमेल वेरिफिकेशन फीचर के बारे में कुछ चीजों का जान लेना जरूरी है। सबसे पहले कि वॉट्सऐप चलाने के लिए ईमेल महज एक दूसरा ऑप्शन है। इसका मतलब यह नहीं है कि ये फोन नंबर की जगह लेगा। 

प्राइवेसी के कारण फोन नंबर सार्वजनिक नहीं करनेवालों के लिए बेहतर विकल्प

ईमेल वेरिफिकेशन के ऑप्शनल फीचर होने की वजह से आपके पास चॉइस रहती है कि आप इसका इस्तेमाल करें या न करें। हालांकि, बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन नंबर काफी प्राइवेट चीज है और कई लोग वॉट्सऐप में इसके इस्तेमाल को लेकर असहज रहते हैं। ऐसे लोग ईमेल वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके यूजर एक्सपीरियंस बेहतर कर सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप का बीटा वर्जन चला रहे हैं ईमेल वेरिफिकेशन फीचर को ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद एकाउंट ऑप्शन पर जाएं और ईमेल एड्रेस चेक करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates