– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ऐसी भी मां होती है, मोबाइल पर बतियाती रही, गुनगुनाती रही और तीन साल का उसका बेटा…

IMG 20231005 WA0004

Share this:

International news, Global News, America Texas news, careless mother : मोबाइल के साइड इफ़ेक्ट की एक दुखांत कहानी अमेरिका के टैक्सास से आई है। यहां एक मां की लापरवाही ने उससे उसीका पुत्र छीन लिया। दरअसल, यह मां मोबाइल पर किसी से बात करने और रह-रहकर गुनगुनाने में इतना मशगूल थी कि उसका तीन साल का बच्चा कब वाटर पार्क में डूबकर दम तोड़ दिया, उसे उसका भान तक नहीं रहा। घटना मई की ही है। आइये और जानें…

मां गिरफ्तार, एक लाख डॉलर का जुर्माना भी 

बहरहाल, इस घटना के बाद महिला के वकील ने बच्चे के डूबने की वजह लाइफगार्ड्स की चौकसी न होना बताई है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने एल पासो के कैंप कोहेन वॉटर पार्क में घटी इस घटना के लिए पूरी तरह से  बच्चे की मां जेसिका वीवर को जिम्मेवार ठहराया। अंततः पुलिस ने इस लापरवाही के आरोप में बच्चे की मां को 30 अगस्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पहले उसे एल पासो काउंटी जेल में हिरासत में रखा गया, बाद में 22 सितंबर को एक लाख डॉलर के जमानत बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया। 

चार फुट गहरे पानी से रेक्स्यू पर नहीं बची जान

घटना के दौरान पार्क में ड्यूटी पर मौजूद 18 लाइफगार्डों में से एक ने तीन साल के बच्चे को पूल के चार फुट गहरे पानी से रेक्स्यू किया था, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। बच्चे ने लाइफ जैकेट नहीं पहना हुआ था। जबकि सभी के लिए ये जैकेट उपलब्ध थे। एक गवाह ने जेसिका के बारे में कहा कि वह पूल के किनारे एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरी तरह से अपने फोन में मशगूल थी। वह न ऊपर देख रही थी और न ही नीचे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates