Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, May 6, 2025 🕒 3:48 PM

गुजरात में पकड़ी गयी 300 किलो ड्रग्स को समुद्र के रास्ते तमिलनाडु भेजने की थी तैयारी

गुजरात में पकड़ी गयी 300 किलो ड्रग्स को समुद्र के रास्ते तमिलनाडु भेजने की थी तैयारी

Share this:

Porbandar news : पोरबंदर के अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के समीप गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) की संयुक्त कार्रवाई में 1800 करोड़ रुपये की 300 किलो ड्रग्स बरामद की गयी है। पाकिस्तान की फिशिंग बोट से गुजरात के समुद्र तट तक लाने के बाद ड्रग्स की यह खेप तमिलनाडु भेजने की तैयारी थी। बरामद ड्रग्स प्रतिबंधित सामग्री मेथमफेटामाइन बतायी जा रही है। बरामद ड्रग को आगे की जांच के लिए आईसीजी के जहाज से पोरबंदर लाया गया है।

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के डीआईजी सुनील जोशी ने सोमवार को अहमदाबाद में बताया कि एटीएस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान का फीदा नामक ड्रग माफिया 400 किलो अवैध मादक पदार्थ पाकिस्तान की फिशिंग बोट में भर कर गुजरात भेजनेवाला है। सूचना के मुताबिक यह फिशिंग बोट 12 अप्रैल की शाम 8 बजे से 13 अप्रैल की सुबह 04 बजे के बीच पोरबंदर से 190 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के समीप समुद्र के किनारे तक आनी थी। सूचना में यह भी बताया गया था कि इस खेप को यहां से तमिलनाडु भेजा जाना है। डीआईजी जोशी ने बताया कि इस जानकारी के बाद एटीएस ने कोस्ट गार्ड के अधिकारियों से संपर्क किया और समुद्र में आॅपरेशन चलाने के लिए मदद मांगी।

कोस्ट गार्ड के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि गुजरात एटीएस से जानकारी मिलने के बाद आॅपरेशन की तैयारी की गयी। इनपुट के आधार पर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) से एक आईसीजी जहाज को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) की ओर भेजा गया। यह जहाज उत्तर महाराष्ट्र-दक्षिण गुजरात क्षेत्र में बहु-मिशन तैनाती पर तैनात था। आईसीजी जहाज ने रात के अंधेरे के बावजूद एक संदिग्ध नाव की पहचान की। आईसीजी जहाज के निकट आने का एहसास होने पर संदिग्ध नाव ने आईएमबीएल की ओर भागने से पहले अपने मादक पदार्थों की खेप को समुद्र में फेंकना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि सतर्क आईसीजी जहाज ने संदिग्ध नाव का पीछा करते हुए फेंकी गयी खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपनी समुद्री नाव तैनात की और आईएमबीएल पार करने से पहले उसे रोक लिया। इस बीच, समुद्री नाव में आईसीजी टीम ने कठिन रात की परिस्थितियों में गहन तलाशी के बाद समुद्र में फेंकी गई बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया। कोस्ट गार्ड को 311 पैकेट में 311 किलो नशीला पदार्थ मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1800 करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी। गुजरात एटीएस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। बरामद ड्रग्स प्रतिबंधित सामग्री मेथमफेटामाइन बतायी जा रही है। बरामद ड्रग को आगे की जांच के लिए आईसीजी जहाज से पोरबंदर लाया गया है। इसे आगे की जांच के लिए एटीएस को भेज दिया गया है।

Share this:

Latest Updates