– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आपके प्रिय टीवी सीरियल TMKOC का यह पॉपुलर कलाकार हो गया गायब, अब क्या…

c90a5f3f dce4 4a08 bafa dd5131829284

Share this:

This popular actor of your favorite TV serial TMKOC has gone missing, what now…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Mumbai news, Taarak Mehta ka ooltah chashmah : व्यक्तियों के खोने-पाने और उसमें पुलिस की गतिविधियों को सामान्य नजरिए से देखा जाता है। कोई खास व्यक्ति खो जाए तो बड़ी बात। अगर किसी फिल्म या टीवी सीरियल का कोई कलाकार अचानक गायब हो जाए तो फिल्म और सीरियल प्रेमियों के लिए बड़ी बात हो जाती है। मीडिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जाता है कि टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKUC) के पुराने रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरचरण सिंह गायब हो गए हैं। एक्टर के पिता हरगीत सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह कन्फर्म किया है। उनका कहना है कि 22 अप्रैल से गुरचरण सिंह लापता हैं। पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स दे दिए हैं, जिससे उन्हें गुरचरण को ढूंढने में मदद मिल सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द गुरचरण को ढूंढ लेगी।

पिता ने जो कुछ कहा…

हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुझे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा। जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें। रिपोर्ट्स की मानें तो गुरचरण की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। वो अस्पताल में भी भर्ती थीं। पिता ने बताया कि अब वो ठीक हैं और घर पर हैं। आराम कर रही हैं। परिवार इस समय गुरचरण को लेकर चिंता में है पर सभी लोग पॉजिटिव एटीट्यूड लेकर चल रहे हैं। सभी को कानून और भगवान में पूरा भरोसा है। 

रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके पहचान बनाई

बता दें कि गुरचरण ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। दर्शकों को उनके बोलने का तरीका बहुत पसंद आया था जिस मजेदार तरीके में वो अपने डायलॉग्स को पोट्रे करते थे, हर कोई उनका फैन था। गुरचरण ने अपने रोल से घर-घर में पहचान बनाई। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी गुरचरण के डायलॉग्स को लेकर न जाने कितने मीम्स बने, फिर एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates