– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रोमांच : कोलकाता में हुगली नदी के नीचे दौड़ी मेट्रो

IMG 20240317 WA0000 1

Share this:

Thrill: Metro ran under Hooghly river in Kolkata, Kolkata news, West Bengal news, metro railway, metro station, Indian railway:  कोलकाता स्थित हुगली नदी के नीचे से मेट्रो दौड़ने लगी है। पहली मेट्रो हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड स्ट्रेच पर एक साथ सुबह सात बजे रवाना हुई। इस सेक्शन में हावड़ा मैदान, हावड़ा, महाकरण और एस्प्लेनेड स्टेशन है। देश के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन, पूर्व रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के यात्रियों को भी सुविधा प्रदान करेगा।

ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज लाइन में यात्रा करने के लिए इंटीग्रेटेड टिकट 3.30 बजे तक ही उपलब्ध

मेट्रो काउंटरों से इन सभी हिस्सों के लिए केवल टोकन और स्मार्ट कार्ड ही उपलब्ध होंगे। टिकट काउंटरों से ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड स्ट्रेच), ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन में यात्रा करने के लिए इंटीग्रेटेड टिकट केवल 3.30 बजे तक उपलब्ध होंगे। अर्थात एक टिकट से यात्री ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन की यात्रा केवल दोपहर तक ही कर पायेंगे। वहीं, इन नए मेट्रो स्टेशनों पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे 10 किलोग्राम से अधिक वजन का सामान न ले जाएं।

520 मीटर का सेक्शन, जलीय जीवों  का चित्रण दिलाएगा नदी का फील

हुगली नदी के नीचे 520 मीटर का सेक्शन, जिसे 66 दिनों के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है। इस सेक्शन का मुख्य आकर्षण होने जा रहा है। नदी के नीचे की टनल (ईस्ट की ओर और वेस्ट की ओर) को विशेष रूप से रोशन किया गया है और ब्लू रंग के जरिए जलीय जीवों के साथ चित्रित किया गया है ताकि यात्रियों को स्पष्ट रूप से पता चल सके कि उनकी ट्रेन नदी के हिस्से के नीचे से गुजर रही है। इस सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं सोमवार से शनिवार तक 12-15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी। अंतिम सेवाएं हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड से रात 9.45 बजे रवाना होंगी। रविवार को यह सेवा बंद रहेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates