– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

26 साल की नौकरी में ली एक ही छुट्टी, जानकर रह जाएंगे दंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

IMG 20240331 WA0007

Share this:

Took only one leave in 26 years of service, you will be surprised to know, name is recorded in India Book of Record, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : अक्सर प्राइवेट नौकरी में ऐसी शिकायत सुनी जाती है कि वहां शोषण किया जाता है। बॉस या प्रबंधन के रवैये से कर्मचारी असंतुष्ट रहते हैं। खासकर छुट्टी को लेकर बहुत परेशान रहते हैं।पर आप प्राइवेट नौकरी करने वाले एक व्यक्ति के डेडिकेशन को जानकर दंग रह जाएंगे । यह अनोखा व्यक्ति बिजनौर का रहनेवाला है, जो कभी छुट्टी ही नहीं लेता। ये आदमी रविवार को भी ऑफिस में ड्यूटी करता है। यहां तक की इसे पर्व त्योहार में भी छुट्टी की जरूरत नहीं होती है और वह 365 days दफ्तर में मौजूद रहता है। आलम यह है कि उसने पिछले 26 साल में महज 1 दिन की छुट्टी ली है।

आप भी जानना चाहेंगे उस शख्स के बारे में 

आपके मन में भी यह कौतूहल हो रहा होगा कि आखिर यह अद्भुत शख्स है कौन ? आइए जानते हैं उस शख्स के बारे में। दरअसल इनका नाम तेजपाल सिंह है। जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। तेजपाल सिंह  जिस कंपनी में काम कर रहे हैं। उसमें वह साल 1995 में ज्वाॅइन किया था। उस समय से अभी तक उन्होंने महज एक दिन की छुट्टी कंपनी से ली है।

26 साल की नौकरी में महज एक दिन की छुट्टी

सर्विस रिकार्ड के अनुसार बिजनौर के तेजपाल सिंह ने 26 दिसंबर 1995 में द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में प्रशिक्षु क्लर्क के तौर पर काम करना शुरू किया। कायदे कानून के पक्के इस शख्स ने उस वक़्त यह सोचा भी नहीं होगा कि डेडिकेशन की बदौलत अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे, जिसे शायद ही कोई तोड़ पाए।

दरअसल कंपनी के नियम के अनुरूप हर साल उन्हें 45 दिन की छुट्टी दी जाती हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक रविवार और बड़े त्योहारों में भी कंपनी की तरफ से छुट्टी रहती है। प्रोडक्शन इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण यहां सालोंभर काम रहता है। तेजपाल सिंह ने ऐसी हैबिट बना ली की उसने कभी छुट्टी नहीं ली। रविवार हो या होली-दिवाली, तेजपाल हर रोज ऑफिस जाते हैं। कंपनी के रेकॉर्ड के अनुसार उन्होंने  26 साल में मात्र 18 जून साल 2003 के दिन सिर्फ 1 दिन की छुट्टी ली थी। दरअसल उस दिन तेजपाल सिंह के छोटे भाई की शादी थी। देखा जाता है कि लोग परिवार की शादी में लोग कई दिन छुट्टी लेते है, पर तेजपाल ने अपने छोटे भाई की शादी के दिन भी मात्र 1 दिन की छुट्टी ली और अगले दिन दफ्तर चले आए।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

तेजपाल सिंह की इस डेडिकेशन की भी अपनी पहचान है। देश में सबसे कम छुट्टी लेने का रिकॉर्ड भी तेजपाल सिंह के नाम है। ये सबसे कम एक दिन छुट्टी लेने का रिकॉर्ड है। सबसे कम दिन छुट्टी लेने वाले तेजपाल सिंह का भरा-पूरा परिवार है। तेजपाल सिंह के 2 छोटे भाई हैं और उनके खुद के 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। उनका छोटे भाइयों के साथ संयुक्त परिवार हैं। तेजपाल सिंह का यह रिकॉर्ड ऐसे समय मे आया है, जब कंपनियों में श्रम कानूनों के तहत छुट्टी को लेकर बहस चल रही है।  5 डे वर्क का डिमांड  अब करीब-करीब सभी जगह लागू करने की मांग की जा रही है। जबकि दुनिया के दूसरे देश में 3-4 डे वर्क कल्चर की बात हो रही हैं। कुछ देशों ने तो अपने यहां 4डे वर्क लागू भी कर दिया है। अर्थात उन देशों में कर्मचारी हफ्ते के 7 दिनों में महज 4 ही दिन काम करेंगे। वैसे में तेजपाल सिंह का डेडिकेशन एक मिसाल हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates