– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Judges Transfer :  राहुल गांधी की सजा बरकरार रखने वाले गुजरात हाई कोर्ट के जज का ट्रांसफर,सुप्रीम कोर्ट ने…

IMG 20230812 WA0003

Share this:

National News Update, New Delhi, 10 High Courts Judges Transferred : देश के कई हाई कोर्ट के जजों के तबादले की खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के विभिन्न हाई कोर्ट्स में 10 जजों के तबादले की सिफारिश की है। जिन जजों का तबादला किया जाएगा, उनमें गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक का नाम भी शामिल है। बता दें कि जस्टिस प्रच्छक ने सात जुलाई को मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने की और इसमें जस्टिस किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल रहे।

3 अगस्त को हुई थी कॉलेजियम की बैठक

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक तीन अगस्त को हुई। इस बैठक में ‘बेहतर प्रशासन और न्याय’ के लिए विभिन्न उच्च न्यायालयों में नौ जजों के तबादले की सिफारिश की। कॉलेजियम के प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जिसके अनुसार, गुजरात हाईकोर्ट के चार, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज का तबादला किया गया है।

इन जजों का किया गया तबादला

कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में सिफारिश की है कि जस्टिस प्रच्छक को गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट भेजा जाए। जस्टिस प्रच्छक के अलावा गुजरात हाईकोर्ट के जिन तीन अन्य न्यायाधीशों का तबादला किया गया है, उनमें जस्टिस अल्पेश वाई कोगजे, जस्टिस कुमारी गीता गोपी और जस्टिस समीर जे दवे का नाम शामिल है। इन तीनों जजों को क्रमश इलाहाबाद हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की गई है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान, जस्टिस अवनीश झिंगन, जस्टिस राज मोहन सिंह और जस्टिस अरुण मोंगा को क्रमशः इलाहाबाद हाईकोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक कुमार सिंह को मद्रास हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की गई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates