Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 10, 2025 🕒 9:00 AM

कांग्रेस-राजद के शासन में सुबह घोटाला शाम को ब्लास्ट, मोदी राज में आंतकवाद का हुआ सफाया : योगी

कांग्रेस-राजद के शासन में सुबह घोटाला शाम को ब्लास्ट, मोदी राज में आंतकवाद का हुआ सफाया : योगी

Share this:

Bihar news, Patna news, election 2024 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पहले कांग्रेस-राजद के शासनकाल में सुबह की शुरुआत घोटालों से होती थी और शाम होते-होते बड़ी ब्लास्ट की खबर आती थी। आज मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद ; दोनों का सफाया कर दिया गया है।

सीएम योगी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस की सरकार में पहले बिहारियों को पहचान का भी संकट था। उन्होंने कहा कि राजद एक बार फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहता है। वे चाहते हैं कि बिहार में अंधेरा रहे। पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी सुरक्षित था। वर्ष 2017 के पहले यही स्थिति यूपी में थी, लेकिन सात सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ। जितने दंगाई थे, उनका राम नाम सत्य किया, उन्हें हमने कब्र में भेज दिया। योगी ने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों की जमीन पर कब्जा किया था, एक-एक कर सभी छुड़ाये गये, नहीं तो बुलडोजर चला दिये गये।

सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे। यह नया भारत है। अब एक पटाखा भी फूटता है, तो पहले पाकिस्तान सफाई देता है कि इस धमाके में उसकी कोई भूमिका नहीं है। हम सभी अयोध्या और काशी पूरा कर चुके हैं। अब मथुरा की तरफ थोड़े-थोड़े आगे बढ़ गये हैं। उन्होंने कहा कि कृष्ण-कन्हैया के काम को राजद नहीं कर सकता।

Share this:

Latest Updates