– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Valentine & Rose : इन गुलाबों की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप, जानिए खासियत और वास्तविक प्राइस

IMG 20230209 WA0000

Share this:

Valentine Week, Most Expensive Rose : वैलेंटाइन वीक चल है। इस पूरे हफ्ते में एक दिन रोज डे यानी गुलाब के फूल के नाम से मनाया जाता है। देखा जाए तो पूरे हफ्ते ही गुलाब की अहमियत बहुत अधिक रहती है। इसकी सेल और डिमांड बहुत हाई रहती है। जहां तक गुलाब देकर प्यार का इजहार करने की बात है तो माना जाता है कि यह प्रथा सदियों से चली आ रही है। प्यार के इजहार में गुलाब के फूल की अहमियत अनोखी मानी जाती है, क्योंकि यह दो लोगों के बीच प्यार को बयां करता है। वैसे तो गुलाब के फूल की कीमत 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक होती है। मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की कितनी है। जानिए इस सबसे महंगे गुलाब के फूल का क्या नाम है और इसकी कीमत।

करोड़ों में है कीमत

आपने देखा होगा कि गुलाब के फूल अलग-अलग रंगों के होते हैं। हर तरह के गुलाब हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन्हीं में से एक है ‘द जूलियट रोज’। इसकी कीमत करोड़ों में है। इस गुलाब की कीमत 1 अरब रु से भी ज्यादा है। इतने रु तो गुलाब के फूल के लिए लोगों के ख्याल में भी नहीं आएंगे।

कितनी है कीमत

एक रिपोर्ट के अनुसार, ये बात है 2006 की है, जब काफी मेहनत के बाद गुलाब के ब्रीडर डेविड ऑस्टिन ने जूलियट रोज की खेती की। उसी साल उन्होंने दुनिया के सामने इस गुलाब के फूल की झलक पेश की। खास तरीके से उगाए गए ‘द जूलियट रोज’ के गुलाब की कीमत 112 करोड़ रुपए है। जी हां आपने सही पढ़ा 112 करोड़ रु।

इतनी अधिक कीमत का कारण

इस एक गुलाब की कीमत इसलिए इतनी अधिक है क्योंकि डेविड ऑस्टिन ने एक नहीं बल्कि कई तरह के गुलाबों को मिलाकर इस खास गुलाब को तैयार किया। इस वजह से उन्होंने इस खास किस्म के गुलाब का नाम जूलियट रोज रखा। यही कारण है कि इस गुलाब की कीमत 112 करोड़ रु है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates