– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विकसित भारत संकल्प यात्रा राष्ट्र के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता और संकल्प है : राज्यपाल

IMG 20231216 WA0009

Share this:

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” एक विकसित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता एवं संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जरिये पांच राज्यों ; यथा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारम्भ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।

राज्यपाल शनिवार को पुराने विधान सभा के निकट स्थित मैदान में आयोजित ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराने एवं जागरूक करने का अभिनव तरीका है, जो लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है, ताकि विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे, कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे। प्रधानमंत्री के जरिये हमारी माताओं एवं बहनों को पारम्परिक खाना पकाने के तरीकों से होनेवाले हानिकारक प्रभावों से मुक्त करने के लिए ”प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” शुरू की गयी। बेघरों के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज ‘आयुष्मान भारत’ योजना प्रारम्भ किया गया है। कृषि के क्षेत्र में ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’, स्वच्छ पेयजल की दिशा में ‘जल जीवन मिशन’ योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं हैं।

राज्यपाल ने कहा कि योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यक है। इस कार्य में जन-प्रतनिधियों की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि इस दिशा में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करें। देश की आजादी के 100वें वर्ष अर्थात 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है और यह सबके सामूहिक प्रयास से ही हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर राज्यपाल ने ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” की वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और लाभार्थियों के मध्य परिसम्पत्ति का वितरण किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates