– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

What Happened : बैग में खरीद कर लाए थे सब्जियां, खोलकर देखा तो उड़ गए होश, आराम से बैठा था… 

32a5977f f87b 4518 a000 a838498ea7d9

Share this:

Amazing, Snake Sitting With Vegetables Reached At Home In Bag, After Opening Bag, See What Happened :सांप कब कैसे कहां घुस कर आराम से बैठ जाए, शायद यह किसी को पता नहीं। बाजार में जब हम सब्जी खरीदने जाते हैं तो ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि सब्जियों  के साथ सांप बैठा हो और उसके बाद सब्जियां खरीद कर हम बैग में रख लें तो उसके साथ आराम से बैठा बैठा घर आ जाए और हमें कुछ पता नहीं चले। बैग खोलने पर सांप दिखे तो हमारी हालत क्या हो सकती है, यह कहने की जरूरत नहीं। ब्रिटेन में कुछ ऐसी ही घटना एक व्यक्ति के साथ घटी। 

ब्रोकली के बीच बैठा था सांप

इंग्लैंड के बर्मिंघम में रहने वाले 63 साल के नेविल लिंटन वेस्ट मिलैंड्स के स्टॉरब्रिज में एल्डी स्टोर से सब्जियां खरीकर लाए थे। वह सब्जियों के साथ ब्रोकली भी खरीदकर लाए थे। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा कि जिस बैग में वो सब्जियां लेकर जा रहे हैं, उसके साथ वे एक खतरनाक सांप भी लेकर जा रहे हैं। उन्होंने सब्जियों का बैग लाकर फ्रिज में रख दिया। जब उन्होंने सब्जियां बनाने के लिए बैग को फ्रिज से बाहर निकाला तो वह उसे देखकर दंग रह गए। बैग के अंदर ब्रोकली के बीच में एक जिंदा सांप बैठा हुआ था। लिंटन ने कहा कि, “यह बहुत डरावना था। मैं सांप बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। ” उन्होंने कहा कि मेरी किस्मत अच्छी थी जो मैने बैग को रसोई में नहीं छोड़ा और सीधा फ्रिज में रख दिया। वरना वो निकलकर घर में ही कहीं छिप जाता। हालांकि इसके बाद सांप को डुडले चिड़ियाघर में छुड़वा दिया।

मुआवजा देने की पेशकश

इस घटना के बाद स्टोर ने पीड़ित बुजुर्ग को मुआवजा देने की पेशकश की है, लेकिन बुजुर्ग ने ये कहते हुए इनकार किया है कि जो पैसा वह दे रहे हैं, उससे उनके विकलांग बेटे और उनकी कमजोर सास के जोखिम की भरपाई नहीं हो पाएगी, जो उनके साथ ही रहते हैं। एल्डी के एक प्रवक्ता ने स्काई न्यूज को बताया कि, “हमारे स्टोर से कभी भी इस तरह की शिकायत नहीं मिली है और इस तरह की समस्याओं को रोकने के लिए उसके पास मजबूत प्रक्रियाएं हैं। उन्होंने कहा कि, “हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और हमने उनसे माफी मांगी है।” बता दें कि जिस प्रजाति का सांप सब्जी के बैग में निकला वह लैडर प्रजाति का है, जो पुर्तगाल, स्पेन और दक्षिणी फ्रांस सहित दक्षिण पश्चिम यूरोप में पाया जाता है। सांप की ये प्रजाति जहरीली नहीं होती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates