– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अब क्या कर डाला कि आपराधिक…

IMG 20230609 WA0002

Share this:

Global News Update, Washington, Ex. President Donald Trump, Criminal Allegation : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के समय के गोपनीय दस्तावेजों को ले जाने के सिलसिले में आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। ट्रंप संघीय आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिकी इतिहास में पहले पूर्व राष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में अभियोग की जानकारी की। ट्रंप की कानूनी परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। वह पहले ही एक स्तंभकार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा हार चुके हैं। वह 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कांग्रेस पर हमले में भी जांच का सामना कर रहे हैं।

बैग में थे गोपनीय दस्तावेज

ट्रंप ने दस्तावेजों के बक्सों का जिक्र करते हुए लिखा, मुझ पर अभियोग लगाया गया है कि मैं जब राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने पर व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा स्थित अपने घर मार-ए-लगो घर जा रहा था, तो उस समय मेरे पास जो बैग था, उसमें गोपनीय दस्तावेज था।

उन्होंने बाद के एक पोस्ट में लिखा मैं एक मासूम आदमी हूं! पूर्व राष्ट्रपति मंगलवार दोपहर को मियामी में संघीय कोर्टहाउस में पेश होंगे।

7 आपराधिक आरोप

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप पर सात आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। इसमें न्याय में बाधा डालने की साजिश और दस्तावेजों को जानबूझकर अपने साथ ले जाना शामिल है। अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को पूर्व राष्ट्रपति ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजनीतिक कदम के रूप में पेश करने की कोशिश की है। ट्रम्प अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव में जो बाइडेन के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एक सशक्त दावेदार हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates