– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खत्म नहीं होने देंगे आदिवासियों का‌ अधिकार, हर गरीब परिवार की महिला को देंगे एक लाख‌ : राहुल गांधी

IMG 20240507 WA0010

Share this:

Chaibasa news, rahul gandhi, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन यदि सत्ता में आया, तो देश के गरीब परिवारों का सर्वेक्षण कराया जायेगा। हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में हर वर्ष एक लाख रुपये डाले जायेंगे। आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का मानदेय भी दोगुना कर दिया जायेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 22 पूंजीपतियों को अरबपति और करोड़पति बना रहे हैं। लेकिन, हम देश की करोड़ों महिलाओं को लखपति बनायेंगे। उन्होंने आरक्षण बढ़ाने का भी वादा किया। राहुल ने जोहार शब्द से संबोधन की शुरुआत की। साथ ही, कहा कि जोहार इसलिए बोला कि यह आदिवासियों का शब्द है। इसमें आपकी आवाज अच्छी सुनाई देती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के लिए जरूरी चुनाव है। साथ ही, कहा कि हमने महिलाओं के बैंक अकाउंट को इसलिए चुना है कि महिलाएं 18 से 20 घंटे काम करती हैं। मैं जानता हूं कि दबाव डाल कर महिलाओं से पुरुष कुछ पैसे ले लेंगे।

राहुल गांधी ने आदिवासियों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि यदि केन्द्र सरकार 100 रुपये का फैसला लेती है, तो आदिवासी नेता 10 पैसे का फैसला लेता है। वे आपको वनवासी बोलते हैं। क्योंकि, उनके लिए आप जंगल में रहनेवाले लोग हैं। लेकिन, हमारे लिए आप आदिवासी हैं। जल, जंगल और जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है। कांग्रेस इस अधिकार को किसी भी कीमत पर खत्म होने नहीं देगी। वे आपको वनवासी कहते हैं और सारे जंगल और जमीन अडाणी-अंबानी को दे रहे हैं। एक दिन जंगल खत्म हो जायेंगे, तो आपको कहेंगे जाओ भीख मांगो।

आदिवासियों से होती है बदसलूकी

राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों के मुंह में पेशाब कर दिया जाता है, लेकिन मीडिया वाले उसे नहीं दिखाते। मीडिया वाले दिखायेंगे कि अडानी की शादी में किसने किस तरह की घड़ी पहनी है और किस तरह के कपड़े पहने हैं। कोई भी मीडिया देश के असल मुद्दों पर चर्चा नहीं करती है। मीडिया भाजपा वालों से सवाल नहीं पूछती है। यह भी लोकतंत्र के लिए खतरे का सबब है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।

हम सभी मिलकर हेमंत सोरेन को जेल से निकालेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि एक साजिश के तहत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है, लेकिन किसी को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। हम सभी मिल कर उन्हें जेल से निकालेंगे। उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन, चम्पाई सोरेन और झारखंड के तमाम आदिवासी हेमन्त सोरेन के साथ खड़े हैं।

देश के हर बेरोजगार को सरकारी नौकरी दी जायेगी

राहुल गांधी ने कहा कि देश में नौकरी की कमी नहीं है। देश के हर बेरोजगार को सरकारी नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के तमाम किसानों का कर्ज माफ करेगी। कानूनी रूप से एमएसपी देगी। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों और गैर सरकारी संस्थानों में ठेकेदारी पर बहाली प्रथा को खत्म किया जायेगा। सभी को परमानेंट नौकरी दी जायेगी। साथ ही, कहा कि ठेकेदारी प्रथा की नौकरी से देश के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।

देश में महंगाई कम नहीं हुई : चम्पाई सोरेन

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई कम नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गैस सिलिंडर के दाम बढ़ते गये। झारखंड की प्रथा और परम्परा को भी दबाने का काम किया गया। आज तक केन्द्र सरकार ने आदिवासी हित में कोई काम नहीं किया। हमने विधानसभा में आदिवासियों की परम्परा और अस्मिता को सुरक्षित करने के लिए सरना धर्म कोड का नियम बनाया। प्रधानमंत्री जब यहां आये, तो सरना धर्म कोड पर कुछ नहीं बोले। झारखंड सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया, लेकिन केन्द्र के इशारे पर राजभवन में ही रोक दिया गया। सभा में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कल्पना सोरेन, विधायक निरल पुर्ति, विधायक सुखराम उरांव और प्रत्याशी जोबा माझी सहित अन्य मौजूद थे।

गुमला में भी पहुंचे राहुल गांधी बोले- आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को कुचलना चाहती है भाजपा 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चाईबासा के बाद गुमला जिले के बसिया के कोनबीर एनएचपीसी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के लिए वोट मांगे। साथ ही, केन्द्र में सरकार बनने पर नौकरी का अधिकार देने, ग्रेजुएट के खाते में हर साल एक लाख रुपये डालने और बेहतर काम करनेवालों की नौकरी पक्की करने का वादा किया।

राहुल गांधी ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो वे युवाओं के लिए ऐसी योजना लायेंगे कि उनकी पहली नौकरी पक्की मिलेगी। यह नौकरी देश के अच्छे प्राइवेट संस्थानों में दी जायेगी। साथ ही, कहा कि वह सेना से अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे और सबके लिए एक जैसी नौकरी होगी। उन्होंने किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान की बात कही। साथ ही, कहा कि जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का पहला अधिकार है, लेकिन भाजपा आपको वनवासी कहती है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को कुचलना चाहती है, जबकि कांग्रेस उनका संरक्षण करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में भी कई खामियां हैं। सरकार बनी, तो एक टैक्स सिस्टम बनायेंगे। राहुल ने कहा कि मनरेगा में 250 रुपये मजदूरी मिलती है। यह हमारी योजना थी। नरेन्द्र मोदी इसको ठीक से लागू नहीं करते। हमारी सरकार बनी, तो मनरेगा में 400 रुपये मजदूरी मिलेगी। आशा और आंगनबाड़ी की महिलाओं की राशि दोगुनी करेंगे। किसानों का कर्जा मोदी सरकार ने माफ नहीं किया। हमारी सरकार बनी, तो गरीब किसानों का कर्जा माफ करेंगे। साथ ही, एमएसपी भी देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि आपको निर्णय लेना है कि अडानी और मोदी की सरकार बनानी है या किसान, गरीब, दलित, पिछड़ों की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का आदिवासी समाज के साथ गहरा जुड़ाव रहा है। इंदिरा गांधी हमेशा आदिवासी समाज की चिन्ता करती थीं। हमारी सरकार बनी, तो सरना कोड लागू कर देंगे। साथ ही, कहा कि दिल्ली में मैं आपका सैनिक हूं। आप मुझे बताओ। मैं पूरी कोशिश करके आपका काम पूरा करूंगा। आपके जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ूंगा।

राहुल गांधी ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो सबसे पहले गरीब परिवारों की एक सूची बनेगी। इसमें हर परिवार की एक महिला के अकाउंट में एक लाख रुपये दिये जायेंगे। उनके अकाउंट में हर महीना आठ हजार 500 रुपये दिये जायेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates