– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

लोमड़ी को कुत्ता समझ कर पाल रहा था एक परिवार, जानिए सच पता चला तो क्या हुआ I

Untitled 1637056180

Share this:

आप जानवर पालने के शौकीन हैं, तो सोच-समझकर पालें। ऐसा न हो कि आप नासमझी में कुत्ता समझकर किसी लोमड़ी को पालने लगें। फिर खतरा हो सकता है। जैसा कि पेरू के कोमास शहर में देखने को मिला। यहां की मारिबेल सोटेलो ने हाल ही में जंगल विभाग के लोगों को तब कॉल किया, जब उनके पेट डॉग ने पड़ोस के पोल्ट्री फार्म से चिकेन पकड़ना और मारना शुरू कर दिया। पड़ोस के लोग भी शिकायत करने लगे तो जंगल विभाग के लोग कुत्ते को पकड़ने पहुंचे और देखकर हैरत में पड़ गए, क्योंकि वह पालतू जानवर कुत्ता नहीं था। दरअसल, एक लोमड़ी (Fox) को कुत्ता(Dog)समझकर परिवार पाल रहा था।   कुछ दिन बाद करने लगा अजीबोगरीब हरकत    महिला ने बताया कि उन्होंने खुद इस बात पर गौर किया था कि उनका कथित कुत्ता ‘रन-रन’दूसरे जानवरों को दौड़ा रहा था और उन्हें पकड़ रहा था। खतरनाक लगता था। महिला ने कहा- “मेरे बेटे को पेट पालने का बहुत शौक था, इसलिए उसने कुत्ता पालने का मन बनाया। यह जानवर मेरे बेटे को 900 रुपये से ज्यादा में मिला था। कुछ दिन बाद ही कुत्ता अजीबोगरीब हरकतें करने लगा तो हमें डाउट हुआ।”   वन विभान ने बताया सच महिला ने बताया कि जब उनका बेटा कुत्ते को घर लाया तो उसे चोट लगी थी। उन्होंने उसकी खूब देखभाल की। कुछ ही दिनों में वो ठीक हो गया और उसे दूसरे कुत्तों के साथ खेलने के लिए छोड़ दिया गया। शुरुआत में तो वो कुत्तों के साथ खेलता था, मगर लोमड़ी होने के चलते वो अपना असली रंग कुछ दिनों में दिखाने लगा। वो पड़ोसियों के चिकेन, बत्तखें आदि पकड़ने लगा और कई को तो उसने मार भी डाला। जब पड़ोसियों ने मारिबेल से शिकायत की और बदले में पैसे मांगे तो उसने वन विभाग के लोगों को कॉल की। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि ‘रन-रन’ असल में कुत्ता नहीं लोमड़ी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates