– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खुशी के बाद गम :  2 घंटा पहले लाडली को डोली में विदा किया, इसके बाद..

Screenshot 20220514 214245 Chrome

Share this:

Jharkhand (झारखंड) में देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर क्षेत्र के मारगोमुंडा- मधुपुर पथ पर पदंनिया के निकट पिकअप वैन की चपेट में आकर गोविंद यादव (45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोविंद की बेटी की शादी शुक्रवार रात को हुई थी। शनिवार को हादसे से सिर्फ दो घंटे पहले ही अपनी बेटी को डोली में बिठा कर धूमधाम से विदा किया था।  इसके बाद वह प्रतिदिन की भांति पदंनिया स्थित अपने घर से दूध लेकर ईदगाह मोड़ गए। वहां दूध देने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पदंनिया मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सड़क को लोगों ने किया जाम

उधर, बुढ़ैई के गोबरदहा स्थित बेटी की ससुराल में रस्म अदायगी चल रहा था कि फोन पर पिता के मौत की सूचना मिली, तो मानो उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पदंनिया चौक के निकट शव को सड़क पर ही रखकर मारगोमुंडा- मधुपुर पथ को दोपहर बारह बजे से जाम कर दिया।

पांच लाख का मिला मुआवजा

घटना की सूचना मिलने पर मारगोमुंडा बीडीओ जोहन टूडू, मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा, मारगोमुंडा थाना प्रभारी अनुरंजन समद आदि पुलिस बल के साथ स्थान पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया। ग्रामीण व परिजन उचित मुआवजे की मांग और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। प्रबुद्ध लोगों और प्रशासन की पहल पर आपसी समझौते के तहत मधुपुर के व्यवसायी सह पिकअप वैन के मालिक ने तत्काल पांच लाख का मुआवजा दिया। साथ ही बीडीओ ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की घोषणा की। इसके बाद शाम को सात बजे सड़क जाम हटाया जा सका। 

पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया शव

जाम हटने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है। साथ ही पिकअप वैन और बाइक को जब्त कर मारगोमुंडा थाना ले गई है। घटना को लेकर मारगोमुंडा थाना मामला दर्ज किया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates