– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दो चरणों के चुनाव में राहुल गांधी का सूपड़ा साफ : अमित शाह

27b13674 3b9b 47e0 ba52 459f70114b96

Share this:

राजकोट के जामकंडोरण में केन्द्रीय मंत्री ने की चुनावी  जनसभा ; कहा : नक्सलवाद, आतंकवाद और गरीबी के खात्मे के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए लोगों से नक्सलवाद, आतंकवाद और गरीबी के खात्मे के लिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हम वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनायेंगे।

अमित शाह ने शनिवार को राजकोट जिले के जामकंडोरणा में पोरबंदर लोकसभा सीट के पार्टी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने दावा किया कि देश में हुए अबतक दो चरणों के चुनाव में राहुल गांधी का सूपड़ा साफ हो गया है। सूरत सीट पर भाजपा उम्मीदवार को चुनाव से पहले ही विजेता घोषित कर दिया गया। उन्होंने अनुच्छेद 370 के खात्मे और राममंदिर निर्माण की भी चर्चा की।

शनिवार सुबह उन्होंने कहा कि गांधी-सरदार के गुजरात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में पहचान दिलायी। शाह ने कहा कि 10 वर्षों के शासनकाल में नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के किये गड्ढों को भरने का काम किया है। आगामी 05 साल में नींव डालने का काम होगा। मोदी ने गुजरात को 05 लाख 95 हजार करोड़ रुपये दिये हैं।

सरदार पटेल का स्मारक बनाया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल का नाम भुला दिया था, अब सरदार पटेल का स्मारक पीएम मोदी ने बनाया है। समुद्री किनारों को नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षित किया है। कांग्रेस अपने शासन वाले राज्यों में 08 घंटे से अधिक बिजली नहीं देती थी। जबकि, पीएम मोदी ने ज्योतिग्राम योजना के जरिये गांवों में 24 घंटे बिजली देने की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी के कारण समग्र सौराष्ट्र में विकास का पहिया तेज गति से घूमा है।

उन्होंने पोरबंदर लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार मनसुख मांडविया का जिक्र कर कहा कि कोरोनाकाल में मांडविया ने घबराये बगैर एकदम शांत मन से वैक्सीन का काम पूरा किया। कांग्रेस सरकार में देश में 07 एम्स थे, आज हर साल एक लाख डॉक्टर तैयार हो रहे हैं। यह मोदी सरकार की देन है। जन औषधि केन्द्र मनसुख मांडविया ने शुरू कराया। सौराष्ट्र में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि सौराष्ट्र को कांग्रेस सरकार ने जल संकट की ओर धकेल दिया था। मोदी सरकार ने नर्मदा के जरिये पीने का पानी कच्छ तक पहुंचाया।

समग्र वातावरण जय श्रीराम के नाम का

अयोध्या की चर्चा कर शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार राममंदिर का मुद्दा 70 वर्षों तक भटकाती रही। आखिरकार, मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही राममंदिर का निर्माण करवा कर समग्र वातावरण जयश्रीराम के नाम कर दिया है। गरीबों को अनाज, शौचालय, खुद का घर, उज्ज्वला गैस, नल से जल और 05 लाख तक की स्वास्थ्य सहायता का काम नरेन्द्र मोदी ने किया।

अनुच्छेद 370 का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 05 अगस्त 2019 को इसे हटा दिया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय कोई भी ऐरा-गैरा हमला करता था, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान के घर में घुस कर एयर और सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों के हौसले पस्त कर दिये गये।

कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी : अमित शाह

गुजरात के अपने झंझावती दौरे पर केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को दूसरी जनसभा भरुच के खंडोली में की। यहां उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी पार्टी करार दिया। यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि यह आदिवासी भाइयों के लिए पहले से बने कानून पर लागू नहीं होगा। भरुच से भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने जनता से कहा कि यदि उन्होंने गड़बड़ी की, तो अर्बन नक्सली आदिवासी क्षेत्र को तहस-नहस कर देंगे। भरुच के खडोली में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बारम्बार मुस्लिमों को आरक्षण देकर एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनने की बात करती है। हमने अपने घोषणापत्र में कहा कि कोई भी आरक्षण धर्म आधारित नहीं हो सकता है। मुस्लिम रिजर्वेशन के जितने भी प्रयास हुए हैं, भाजपा ने इन सभी प्रयासों को समाप्त कर आदिवासी, दलित और ओबीसी समाज को देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि मोदी आदिवासी, दलित और ओबीसी के आरक्षण पर कभी हाथ नहीं लगायेगा और किसी को लगाने देगा भी नहीं। भरुच से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयुक्त उम्मीदवार चैतर वसावा का जिक्र कर शाह ने कहा कि वह चैतर वसावा को अच्छी तरह से पहचानते हैं। भूल नहीं करना, नहीं तो वर्षों पुराना उसका यहां फिरौती का बिजनेस था, जो बंद हो गया है, वह फिर से चालू हो सकता है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा के बारे में कहा कि इस क्षेत्र को उनके जैसा जनप्रतिनिधि नहीं मिलेगा। यदि आप मतदाताओं ने गड़बड़ी की, तो अर्बन नक्सली आ जायेंगे और आदिवासी क्षेत्र को तहस-नहस कर देंगे।

केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने कहा कि उनकी सरकार 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज करेगी। नागरिक रोडपति हो या करोड़पति हों, सभी की दवा का खर्च मोदी ने माफ करने की घोषणा की है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates