– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ACHIEVEMENT : इंडियन बेस्ड उद्यमी हरप्रीत ने ब्रिटेन में जीता पॉपुलर टीवी शो ‘द अप्रेंटिस’, 16 कंटेस्टेंट्स को…

IMG 20220327 WA0031

Share this:

Indian based (भारतीय मूल) की 30 साल उद्यमी और उत्तरी इंग्लैंड में डेजर्ट पार्लर चलाने वाली हरप्रीत कौर ने ब्रिटेन के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘ द अप्रेंटिस’ अपने नाम कर लिया है। हरप्रीत कौर ने 16 प्रतिभागियों को मात देकर 2.5 लाख पौंड का निवेश भी हासिल कर लिया है। कौर ने बिजनेस टाइकून लॉर्ड एलन शुगर द्वारा संचालित बीबीसी शो के 16वें संस्करण में भारतीय मूल के अक्षय ठकरार सहित ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों के अन्य उभरते उद्यमियों को हराया है।

साथ देने वालों को धन्यवाद

दरअसल, कौर अपने ‘ओह सो यम’ डेजर्ट पार्लर की रेंज को बढ़ावा देने के लिए बिजनेस लीडर को मनाने में सफल रहीं कि वह उनका समर्थन करें। अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कौर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बीबीसी ‘द अप्रेंटिस’ जीत लिया है। मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं ‘ओह सो यम’ के इस नए अध्याय के लिए काफी उत्साहित हूं। जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया, उन सभी को धन्यावाद।

फाइनल में सभी महिला कंटेस्टेंट

शो में हर हफ्ते प्रतिभागियों को दो टीमों में विभाजित कर टॉस्क कराए जाते थे। इसके बाद दोनों टीमें अपने अनुभवों पर चर्चा करने के लिए बोर्डरूम में लौटती हैं और पता लगाती हैं कि किस पक्ष की जीत हुई है। जीतने वाली टीम को एक लक्जरी ट्रीट से पुरस्कृत किया जाता है। साप्ताहिक प्रसारित होने वाले शो में 12 कठिन कार्यों के दौरान, 16 उम्मीदवारों में से आखिरी में चार का चयन हुआ, जिन्होंने 2.5 लाख पौंड के लिए एक दूसरे को मात दी। इसमें हरप्रीत ने बाजी मार ली। इस साल पहली बार ‘द अपरेंटिस’ के फाइनल में सभी महिलाएं मौजूद थीं। इनमें कौर ने शुगर की नयी बिजनेस पार्टनर के रूप में जीत हासिल की।

Share this:




Related Updates


Latest Updates