– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पबजी गेम का नशा भी कम खतरनाक नहीं ! खेलने के लिए फोन नहीं दिया, तो दोस्त ने ले ली जान

64dc5ede f334 4cb5 bd9a 2f41edcad7d4

Share this:

Haryana news, Panipat news, pubg games, crime news, national news : पबजी गेम को लेकर मारपीट व अन्य आपराधिक घटनाएं आये दिन सामने आती रहती हैं। इस बार हरियाणा के पानीपत से एक घटना सामने आयी है। वहां 14 साल के एक नाबालिग लड़के ने अपने फोन में दोस्त को पबजी खेलने से मना कर दिया। इससे नाराज दोस्त ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। चार दिन बाद गन्ने के खेत में बिना हाथ के मृत बच्चे का शव पाया गया। मृत बच्चे की पहचान 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले सौरभ के नाम से हुई है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम ?

बता दें क‌ि सौरभ अपने मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। उसे गेम खेलता देख उसका दोस्त आया। सौरभ के दोस्त का मन भी पबजी गेम खेलने को हुआ। उसने जब सौरभ से फोन मांगा, तो उसने मना कर दिया। इसके बाद दोनों दोस्तों में खूब झगड़ा हुआ। इस दौरान 8वीं कक्षा में पढ़नेवाले दोस्त ने सौरभ की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद डर से वह वहां से भाग निकला। करीब चार दिन बाद गुरुवार को सौरभ का शव गन्ने के खेत से सड़ी गली अवस्‍था में बरामद हुआ।

अपने घर का इकलौता चिराग था सौरभ

मृतक के पिता ने बताया क‌ि सौरभ उनका इकलौता बेटा था। वह गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। एक अक्टूबर को जब वह घर आये, तो उनका बेटा घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गयी और आसपास के लोगों से जानकारी ली गयी। लेकिन, सौरभ का कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी, जिसमें सौरभ सुबह 11 बज कर 55 मिनट के करीब उसी के स्कूल में पढ़नेवाले नाबालिग के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्हें बबैल गांव में पीर के पास लगे कैमरे में करीब 12 बज कर 44 मिनट पर देखा गया। यह देख मृतक के पिता रात में ही आरोपी नाबालिग के घर अपने बेटे के बारे में पूछने के लिए गये। लेकिन, उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी की मदद ली।…और इस तरह शव को बरामद किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates