– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Adventure Lovers : हैरतअंगेज कारनामों को करने वाले खुश होंगे मर्सिडीज की इस एसयूवी कार से, अभी थोड़ा करना है इंतजार

036cc02d 9a6a 41ef 8140 d0dd4ddc864e

Share this:

Happy Happy News For Adventure Lovers, Mercedes Launched SUV G-Class : जर्मन प्रीमियम कार निर्माता मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लग्जरी सेगमेंट की एसयूवी जी-क्लास को लॉन्च कर दिया है। यह एडवेंचर लवर्स को खूब पसंद आएगी लेकिन अभी हाथ में आने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी ने यह एसयूवी दो वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारी है। SUV G-Class के जबरदस्त फीचर्स और कीमत ने ग्राहकों का ध्यान खींचा है। एसयूवी में कई मॉडर्न फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह ग्राहक के ऑफरोडिंग अनुभव को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकती है। 

अब जरा कीमत जान लीजिए

एडवेंचर लवर्स के लिए मर्सिडीज बेंज इंडिया ने ग्राहकों को ऑफ-रोडिंग अनुभव और बेहतर देने के लिए लग्जरी एसयूवी जी-क्लास (Mercedes Benz SUV G-Class) को दो वेरिएंट्स – जी 400डी एडवेंचर एडिशन (बेस मॉडल) और जी 400डी एएमजी लाइन को मार्केट में उतारा है। इस लग्जरी G 400D की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये तय की गई है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा है कि एसयूवी जी-क्लास के दोनों वेरिएंट की डिलीवरी 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।  बुकिंग मौजूदा मर्सिडीज-बेंज ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित ऑफ-रोडर एसयूवी कार की हाई डिमांड के कारण डिलीवरी भारतीय बाजार के लिए विशेष आवंटन पर आधारित होगी।

हादसों से बचने में मदद

कार में एक्टिव ब्रेक असिस्ट की सुविधा है जो पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को पार करने से पीछे की टक्कर और दुर्घटनाओं से बचने में मदद कर सकती है। थर्मोट्रोनिक ऑटोमेटिक इनवॉयरमेंट कंट्रोलर, चालक और सामने वाले यात्री के लिए सीट हीटिंग की सुविधा दी गई है। इंटीरियर में बेहतरीन फिनिश दी गई है। एयर वेंट्स में एंगुलर सराउंड है और डैशबोर्ड पर फ्रंट पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल दिया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates