– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Alert : RBI ने चेताया, OTP और CVV की जानकारी किसी से भी शेयर न करें, नहीं तो…

IMG 20220308 WA0026

Share this:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों से ओटीपी व सीवीवी जैसी गोपनीय बैंकिंग जानकारियों को किसी के साथ भी शेयर न करने को कहा है। आरबीआई ने डिजिटल धोखाघड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया है। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग धोखाधड़ी पर एक पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि धोखेबाज आम लोगों की मेहनत से कमाये पैसे को उड़ाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। आरबीआई के मुताबिक वित्तीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी का हिस्सा बनने वाले नये लोग इस जालसाजी की गिरफ्त में जल्द आ जाते हैं।

धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताएं

आरबीआई ने जनहित में जारी इस पुस्तिका में वित्तीय धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तौर-तरीकों का ब्यौरा देने के साथ ही उनसे बचने के तरीके भी सुझाए हैं। इसके मुताबिक लोग कभी भी वित्तीय लेन-देन के दौरान ओटीपी और सीवीवी की जानकारी किसी भी के साथ साझा न करें। रिजर्व बैंक ने अपने बैंक कार्ड का सीवीवी या डिजिटल लेन-देन के वक्त जारी होने वाले ओटीपी की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों तक से भी साझा नहीं करने का सुझाव दिया है।

बैंक गोपनीय जानकारी नहीं मांगते

धोखाधड़ी की शिकायतों के विश्लेषण के आधार पर तैयार इस पुस्तिका में कहा गया है कि बैंक अधिकारी, वित्तीय संस्थान, आरबीआई और दूसरे निकाय कभी भी अपने ग्राहकों से गोपनीय जानकारियां नहीं मांगते हैं। यदि कोई ऐसा करता है तो लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि, आमतौर पर जाने-अनजाने में लोग लेन-देन के दौरान गोपनीय जानकारी देने से आसानी से वित्तीय धोखाधड़ी की चपेट में आ जाते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates