– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Amazing Race : यहां पति अपनी पीठ पर पत्नी को लादकर लगाता है दौड़, जीतने वाले को मिलता है यह अवार्ड…

IMG 20230301 WA0010 1

Share this:

Wife Carrying World Championship Race : दुनिया में समय-समय पर कई तरह की रेस का आयोजन किया जाता है। इनके उद्देश्य भी अलग होते हैं और अवार्ड भी। हाल ही में एक ऐसी रेस का आयोजन फिनलैंड में हुआ, जहां पति, अपनी पत्नी को पीठ (Wife carrying race Finland) पर लादकर रेस पूरी करते हैं। इस रेस में जीतने वाले कपल को खास पुरस्कार मिलता है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, फिनलैंड में पिछले साल जुलाई के महीने में वर्ल्ड वाइफ कैरिंग चैम्पियनशिप (Wife carrying world championship) का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि हाल ही में यह कंप्टीशन फिनलैंड के सोनकाजार्वी कस्बे में आयोजित किया गया था, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

1992 में शुरू हुई थी प्रतियोगिता

Metro वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड के सोनकाजार्वी कस्बे में पिछले साल जुलाई के महीने में यह कंप्टीशन हुआ था। इस वर्ल्ड वाइफ कैरिंग चैम्पियनशिप (Wife carrying world championship) में लोगों काफी बढ़चढ़ भाग लेते हैं और इस रेस को पूरा करने में जी जान लगा देते हैं।बताया जा रहा है कि ये रेस 1992 में शुरू हुई थी।

प्राइज के रूप में पत्नी के वजन के बराबर बियर

इस कंप्टीशन के लिए पति की उम्र 17 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इसके साथ ही वजन कम से कम 49 किलो होना चाहिए और अगर पत्नी का वजन कम होता है, तो शख्स के ऊपर वजन बांध दिया जाता है, ताकि वजह 49 किलो तक हो सके। इस अजीबोगरीब रेस का प्राइज भी कुछ अतरंगी ही है। बताया जा रहा है कि रेस जीतने वाले को पत्नी के वजन के बराबर बियर प्राइज के रूप में मिलती है। अब यह रेस सिर्फ फिनलैंड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी आदि कई देशों में काफी फेमस है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates