– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गजब की शादी : साउथ अफ्रीका के जंगलों में प्री वेडिंग और मिस्र के पिरामिड के बीच वेडिंग, ऐसी शादी…

IMG 20240429 WA0005

Share this:

amazing: Pre-wedding in the forests of South Africa and wedding among the pyramids of Egypt, such a wedding, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : नए जमाने में शादियों की स्टाइल भी बदल गई है।शाही जीवन जीने वाले लोग पहले प्री वेडिंग को भव्य बनाते हैं फिर वेडिंग यानी शादी को भी नए अंदाज में सार्वजनिक करते हैं। भारतीय मूल के अरबपति अंकुर जैन की पूर्व WWE रेसलर एरिका हैमंड (33 साल) से शादी में इसकी झलक देखी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में नोन Bilt rewards के संस्थापक और CEO अंकुर जैन ने केवल 130 लोगों की मौजूदगी में एरिका से शादी की। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में प्री-वेडिंग और मिस्र में पिरामिड के बीच दोनों ने अपनी शादी की।

एरिका एक सफल फिटनेस कोच

एरिका हैमंड पूर्व WWE चैंपियन हैं। WWE से रिटायर होने के बाद वह एक सफल फिटनेस कोच बन गई हैं और लॉस एंजेलिस में वह एक ट्रेनर होने के साथ रंबल बॉक्सिंग की ट्रेनर भी है। अंकुर Bilt rewards के फाउंडर और CEO है, जो एक लॉयल्टी कंपनी है। यह कंपनी कंज्यूमर को किराए के भुगतान और इसी तरह के अन्य खर्चों पर रिवॉर्ड देती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकुर की नेटवर्थ करीब 10000 करोड़ है।

अंबानी की टक्कर में है एरिका और अंकुर की वेडिंग 

गौरतलब है कि एरिका हैमंड और अंकुर जैन की शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ। जहां जंगल सफारी में एक रात का 1 कमरे का खर्च करीब 1.7 लाख रुपए है। वहीं, उनकी शादी मिस्र के पिरामिडों के सामने हुई। देखें- दोनों की शादी का वीडियो…

इस तरह एक- दूसरे के करीब आए दोनों

जानकारी के अनुसार 32 साल की एरिका की मुलाकात अंकुर से जिम में रंबल बॉक्सिंग वर्कआउट करने के दौरान हुई थी, जहां पर वह एक फिटनेस ट्रेनर थी। अंकुर को फिटनेस की ट्रेनिंग देते हुए दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि हम पारंपरिक शादी करने वाले लोग नहीं है, इसलिए हमने फैसला किया हमारी नई शुरुआत का जश्न मनाने के लिए एक साथ कुछ पल बिताने अपने दोस्तों के साथ खास पार्टी करना, जहां आप एक अलग दुनिया में हो। मिस्र में अपनी शादी पर बोलते हुए उन्होंने कहा मुझे प्राचीन इतिहास और समाज से प्रभावित होने के कारण बचपन से ही यहां आने की चाहत थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates