– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Astro Tips: इन 6 चीजों को कभी भी दूसरों की हथेली में न रखने की भूल न करें, वर्ना…

astrology tips

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality and Astrology : आपके घर के बड़ों ने कई बार कहा होगा कि अगर किसी दूसरे के हाथ में मिर्च रखी जाए, तो उससे समझो कि लड़ाई हो गई है। अरे, पति को रूमाल देना ही था, फिर उसे उसके हाथों में रखने की क्या जरूरत थी? वह खुद ही उठा सकता था। अब देखिए, दोनों में तकरार होगी। इसी तरह की बातें आपने अपनी दादी या नानी से भी सुनीं होंगी। लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि इन बातों का वास्तविक महत्व ज्योतिष में भी है। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हाथों में न रखना चाहिए और न ही देना चाहिए। किसी दूसरे के हाथों में रखी गई इन चीजों से आपके घर में मतभेद उत्पन्न हो सकता है और आपका धन बेकार हो सकता है।

किन चीजों को दूसरों की हथेली में न रखें

ज्योतिष शास्त्र में रोजमर्रा की बातों को लेकर कई सुझाव दिए गये हैं। हर एक बात का अपना अलग महत्व है। ऐसे न जानें कितने काम हैं, जिनकी मनाही होती है और उसे करने से घर में धन हानि हो सकती है। आइए ऐसी 6 चीजों के बारे में जानते हैं, जो किसी की हथेली में रखने से दुर्भाग्य आ सकता है।

लाल अथवा हरी मिर्च

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के द्वारा सीधे लाल या हरी मिर्च को हथेली में नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की हथेली में मिर्च रख दी जाए, तो कुछ ही दिनों में उनके बीच अनबन हो जाएगी। उनका संबंध मिर्च की तरह तीखा बन जाएगा। इसलिए, मिर्च को किसी की हथेली में रखने से बचें।

किसी दूसरे की हथेली में न रखें रुमाल

ज्योतिष शास्त्र में रुमाल के बारे में कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनका हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार, यदि हम किसी दूसरे के हाथों में रुमाल रखते हैं, तो यह हमारे आर्थिक जीवन पर असर डाल सकता है। इसके साथ ही, यह पति-पत्नी के बीच संबंधों को भी दुष्प्रभावित कर सकता है।

किसी दूसरे की हथेली में न रखें नमक

ज्योतिष के अनुसार, नमक को लेना और देना दोनों ही अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अगर किसी की हथेली पर नमक रखा जाता है तो घर में विपत्ति आ सकती है। इसी प्रकार, जब कोई व्यक्ति अन्य के हथेली में नमक लेता है, तो वह उसका कर्जदार बन जाता है।

रोटी को दूसरे के हाथों में रखने से बचें

अनुशासनपूर्ण पद्धतियों में यह उल्लेख किया गया है कि रोटी किसी को भी अपनी हाथेली से नहीं देनी चाहिए। यदि आप रोटी को किसी अन्य व्यक्ति की हथेली पर रखते हैं, तो आपके घर में कभी भी कोई बरकत नहीं रहती है।

सरसों को हथेली में नहीं रखें

मान्यता है कि सरसों को किसी दूसरे की हथेली में रखकर देने से बचें। इस विश्वास के अनुसार, सरसों को हथेली में देने से आपके घर की लक्ष्मी दूसरे घर चली जाती है और आर्थिक स्थिति में खराबी आने लगती है।

पानी को हथेली में न रखें

जब आप किसी व्यक्ति को पानी पिला रहे हों, तो ध्यान दें कि आप उसकी हथेली में पानी न डालें। ऐसा करने से आप उस व्यक्ति के ऋणी बन सकते हैं और ऋण का चुकाना मुश्किल हो सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates