– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Be Alert : हो जाइए सावधान,  इनकम टैक्स विभाग भेज रहा नोटिस,आप भी…

fa242e8e 95a9 42c0 82dd f5a993e7305f

Share this:

National News Update, New Delhi, ITD Sending Notice:सावधान हो जाइए। इनकम टैक्स विभाग नोटिस भेज रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर रिटर्न फ़ाइल करने में देरी या कोई गलती होने पर आयकर विभाग आपको नोटिस भेजता है। अब आयकर विभाग लोगों को इंटीमेशन नोटिस (Income Tax Notice) जारी कर रहा है। इसमें आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले हिन्दू अविभाजित परिवार, वेतनभोगी, हाई नेटवर्थ वाले टैक्स पेयर शामिल है। अभी तक आईटी विभाग की ओर से ऐसे ही 22000 आयकरदाताओं को नोटिस भेजा जा चुका है।

इनको भेजा जा रहा इंटीमेशन नोटिस

आयकर विभाग द्वारा ऐसे लोगों को नोटिस (Income Tax Notice) भेजा जा रहा है जिनके द्वारा क्लेम की जा रही राशि और दी गई जानकारी के आधार पर बनी राशि में अंतर आ रहा हो। जिन भी लोगों की जानकारी में अंतर पाया जा रहा है उन्हें आयकर विभाग इंटीमेशन नोटिस भेज रहा है. ऐसे लोगों का एनुअल इंफारमेशन सिस्टम या फॉर्म 16 या आय का एनी डाटा आयकर विभाग के पास मौजूद है. पिछले 15 दिनों के अंदर ही आयकर विभाग द्वारा ये नोटिस भेजे गए हैं।

इतने वेतनभोगियों को नोटिस

आयकर विभाग द्वारा भेजे जा रहे इंटीमेशन नोटिस असेसमेंट ईयर 2023-24 से जुड़े रिटर्न के लिए भेजे जा रहे हैं. भेजे गए इन नोटिस में 12000 वेतनभोगी शामिल है. कई रिटर्न में टैक्स कटौती और विभाग के पास उपलब्ध जानकारी में पचास हजार रुपये से ज्यादा का अंतर मिला।

इन्हें भी नोटिस

ऐसे ही हिन्दू अविभाजित परिवार के अंतर्गत आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले 8000 आयकर दाताओं को इंटीमेशन नोटिस भेजा गया. जिसमें आयकर विभाग के पास उपलब्ध जानकारी और दाखिल रिटर्न के बीच पचास लाख रुपये से ज्यादा का अंतर पाया गया। इसके साथ ही हाई नेटवर्थ वाले 900 आयकर दाताओं को भी आयकर विभाग ने इंटीमेशन नोटिस भेजा। ऐसे कई व्यक्तियों के द्वारा दाखिल रिटर्न और आयकर विभाग के पास उपलब्ध जानकारी में पांच करोड़ रुपये और उससे ज्यादा का अंतर पाया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates