– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Politics : जानिए कैसे, BJP के मन में गूंज उठा, ‘कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ’

f6cc0106 3d38 4a84 a7e7 9b2a17519676

Share this:

Politics: Know how, ‘Congress’s hand is with Pakistan’ resonated in BJP’s mind, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : चुनावी राजनीति में वोट के लिए कुछ भी करो की रणनीति पर सभी पार्टियों बेशर्मी के साथ चलती हैं। बात चाहे बीजेपी की हो या कांग्रेस की, दोनों एक दूसरे पर इस अंदाज में अटैक करते हैं मानो देश की दो राजनीतिक पार्टियों न होकर कट्टर दुश्मन हों। 

भाजपा को समझ में आने लगा ‘रिश्ता’

यह सुनने में आया कि कल ही पूर्व पाकिस्तानी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक एक्स पोस्ट लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले किया। पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश साझा किए और लिखा: ‘राहुल ऑन फायर’। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने फवाद चौधरी द्वारा राहुल गांधी की प्रशंसा करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ‘रिश्ता’ स्पष्ट है। भाजपा नेता ने पोस्ट किया, “कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।”

हाफिज सईद का भी आ गया जिक्र

शहजाद पूनावाला ने लिखा कि इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है। पीएम मोदी को अपदस्थ करने के लिए समर्थन मांगने मणि अय्यर पाकिस्तान गए! हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाक के लिए वकालत की थी। समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया। आज रिश्ता साफ़ है – कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान का बयान आईएनडीआई गठबंधन के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने कहा है कि चलो ‘वोट जिहाद’ करें। 

‘पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन’

भाजपा आईटी-सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पाकिस्तानी राजनेता के पोस्ट का स्क्रीनग्रैब साझा किया और कहा, ‘पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता।’ उन्होंने लिखा कि इमरान खान कैबिनेट में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन राहुल गांधी को प्रमोट कर रहे हैं। क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है? घोषणापत्र से लेकर, जिसमें मुस्लिम लीग की छाप है, सीमा पार से जोरदार समर्थन तक, पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates