– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Benefit For You : UCO बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दर, अब पहले से अधिक मिलेगा फायदा

5AE2A984 2341 4EBB 93B5 B8120A724F73

Share this:

Fixed Deposit : सार्वजनिक क्षेत्र के UCO बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। यूको बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ब्याज की संशोधित दरें 9 जनवरी 2023 को प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने 1 से लेकर 5 साल और उससे ज्यादा समय तक की विभिन्न अवधियों पर ब्याज दरों में 50 BPS तक की वृद्धि की है।

डेढ़ सौ दिनों में मैच्योर होने वाली राशि की ब्याज दर पहले जैसी

बैंक ने 7 दिनों से लेकर 9 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 2.90 प्रतिशत और अगले 30 से 35 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.00 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखा है। बैंक 46-120 दिनों में मेच्योर होने वाली जमाओं में 4 प्रतिशत और ब्याज दर और अगले 121 दिन से लेकर 150 दिनों में मैच्योर होने वाली राशि पर 4.50 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखेगा।

1 साल में मैच्योर होने वाली राशि पर 20 बीपीएस की बढ़ोतरी

बैंक 151 दिनों और 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 5 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखेगा। इसके साथ ही 181 दिन और 354 दिनों के बीच की जमाओं पर 6 प्रतिशत ब्याज देना जारी रहेगा। यूको बैंक ने 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है और इसको 6.50 प्रतिशत बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत की है और एक साल से दो साल तक मैच्योरिटी अवधि के लिए बैंक ब्याज दर में 20 बीपीएस की वृद्धि के साथ इसको 6.30 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates