– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Taliban Threat : तालिबानी धमकी से सहमा चीन, पाकिस्तान में बंद किया अपना कॉन्सुलर ऑफिस

C74ADAEF 2E68 4DD6 879F 8953CE430BDE

Share this:

Foreign Update News, Taliban, China, Pakistan : तालिबानी धमकी ने चीन को सहना दिया है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, उसने इस्लामाबाद में अपना कॉन्स्युलर ऑफिस बुधवार को अचानक बंद कर दिया। शी जिनपिंग सरकार ने यह फैसला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलोच लिबरेशन फ्रंट (BLA) से लगातार मिल रही हमलों की धमकियों के बाद किया है।
पिछले ही हफ्ते चीन ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को एक सख्त एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में सिक्योरिटी के हालात खराब हैं और वहां रहना खतरनाक है। लिहाजा, अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखें।

वेबसाइट पर दी जानकारी

कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि चीन इस्लामाबाद में मौजूद अपनी एम्बेसी की हिफाजत को लेकर परेशान है और कोई सख्त कदम उठा सकता है। इसके बाद बुधवार को एम्बेसी ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी किया और कहा कि कॉन्स्युलर सेक्शन बंद किया जा रहा है। हालांकि, इसकी वजह नहीं बताई गई।
पिछले हफ्ते चीन सरकार ने एक नोटिफिकेशन में कहा था- अगर चीनी नागरिक पाकिस्तान में मौजूद हैं तो वो अपनी सिक्योरिटी को लेकर बिल्कुल अलर्ट रहें। जब तक जरूरी न हो बाहर निकलने से बचें। वहां सिक्योरिटी सिचुएशन खराब है। चीन के इस बयान का पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने विरोध किया था। पाकिस्तान ने कहा था- हम सभी विदेशी नागरिकों की पूरी हिफाजत कर रहे हैं। सिक्योरिटी फोर्सेस अलर्ट पर हैं।

पिछले महीने हुआ था ऐसा

पिछले महीने इस्लामाबाद में तालिबान के एक फिदायीन हमलावर को पुलिस ने रेड सिक्योरिटी जोन में रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद उसने खुद को उड़ा लिया था। हमले में दो पुलिस अफसर मारे गए थे। इसके बाद पेशावर की पुलिस लाइन्स की मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ था

Share this:




Related Updates


Latest Updates