– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की बड़ी घोषणा :  03 महीने में राज्य के 09 लाख परिवारों को देंगे अबुआ आवास 

3e167c8d 876d 4eea a737 42a50aca7d29

Share this:

गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित “अबुआ आवास योजना” के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

Big announcement by Chief Minister Champai Soren: Abua houses will be provided to 09 lakh families of the state in 03 months, Ranchi news, Jharkhand news, giridih news :मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा है कि आज हमारी सरकार गिरिडीह की  धरती पर ‘अबुआ आवास योजना’ का लाभ जरूरतमंद परिवारों को देने पहुंची है। आज तीन जिला बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के 35 हजार से ज्यादा आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है। यह झारखंडवासियों के लिए विडम्बना है कि यहां का कोयला देश को रोशन कर रहा है, लेकिन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी कच्चे मकान अथवा झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग-समुदाय के बीच जाकर उनकी स्थिति और रहन-सहन को समझने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच और किये गये विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इन सभी वर्ग-समुदायों के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व्यवस्था को हमारी सरकार मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की इस पावन भूमि पर कोयला, सोना, यूरेनियम, ताम्बा, लोहा, पत्थर सहित कई महत्त्वपूर्ण खनिज-सम्पदा प्रचुर मात्रा में मौजूद है, परन्तु इन खनिज सम्पदाओं का लाभ यहां की बुनियादी व्यवस्थाओं को नहीं मिल पाया। आज हमारी सरकार सभी मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और मजबूत करने का कार्य कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित “अबुआ आवास योजना” के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में अपने सम्बोधन में कहीं।

हेमंत सोरेन ने गरीबों का दुख दर्द समझा

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अगले तीन महीने में 09 लाख जरूरतमंद आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले 03 महीने के भीतर 09 लाख गरीब परिवारों को एक साथ अबुआ आवास योजना का लाभ देंगे, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन यापन करनेवाले लोगों के दु:ख-दर्द को नजदीक से समझने का कार्य किया है। हम विकास की राह में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे। “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रखंड एवं जिला मुख्यालय के पदाधिकारी ने ग्राम-पंचायत तथा घर-घर पहुंच कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया है। हमारी सरकार का प्रयास है कि सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाये।

शिक्षा का अलख जगाने का हुआ कार्य

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बेहतर कार्य किये गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव लाने का कार्य कर दिखाया है। हमारी सरकार ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना तक वृद्धि की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में संचालित 05 हजार प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का काम किया था। हम लोगों की सोच है कि यहां के गरीब, मजदूर, किसान के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें, इस हेतु उन्हें हर सम्भव मदद की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड करने का काम किया है। आनेवाले समय में भी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पैसा बाधा नहीं बनेगा। यहां के बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिप्लोमा इत्यादि की डिग्री हासिल करें, इस निमित्त गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, मजदूरों के घर पर शिक्षा का ‘दीप’ जलाने का कार्य कर रही है। हम शिक्षा का ऐसा ‘दीप’ जलाने का काम करेंगे, जो कोई बुझा नहीं पायेगा।

हर खेत में पानी पहुंचाना लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य के साथ कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। संताल प्रमंडल, कोल्हान प्रमंडल तथा पलामू प्रमंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से किसान भाइयों के खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हमारी सरकार हर सम्भव प्रयासरत है। कई विभिन्न डेमों एवं बराजों के माध्यम से सिंचाई हेतु पाइप लाइन बिछा कर किसान भाइयों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।

गांवों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने पर हो रहा कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ने पर निरन्तर कार्य हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के भीतर और रोड का जाल बिछाने का कार्य किया है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए 15,000 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अच्छी सड़कों का होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार सड़क निर्माण का कार्य निरंतर कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

लाभकारी साबित हुई सर्वजन पेंशन योजना 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना लागू की। इस योजना के लागू होने से पात्र महिला-पुरुष, विधवा माताएं-बहनें तथा दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा से आच्छादित किया जा सका है। वर्तमान समय में लगभग सभी पात्र लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। सर्वजन पेंशन योजना झारखंड वासियों के लिए लाभकारी योजना बनी। अब हमारी सरकार पेंशन की महत्ता को देखते हुए एसटी, एससी समुदाय के महिलाओं सहित सभी वर्ग समुदाय की महिलाओं को 50 वर्ष के उम्र से ही पेंशन का लाभ देगी। वहीं, एसटी, एससी समुदाय के पुरुषों को भी 50 वर्ष के उम्र से ही पेंशन योजना से जोड़ेंगे। जल्द ही हमारी सरकार 50 वर्ष पूर्ण कर चुके पात्र लाभुकों से पेंशन योजना से जोड़ने हेतु आवेदन लेगी।

कई क्षेत्रों में हुए बेहतर कार्य

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कई कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना संक्रमण के दिनों से ही अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया है। कोरोना संक्रमण के समय झारखंड ने बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण पेश किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से लाने का कार्य कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड वासियों को 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने का कार्य किया है। बड़ी संख्या में 100 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ लोगों ने लिया है। अब हमारी सरकार योजना लेकर आ रही है कि झारखंड वासियों को 100 यूनिट ही नहीं, बल्कि 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी।

हमारी सरकार ने गरीबों को रोटी, कपड़ा व मकान दिया 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रारम्भ के दिनों से ही झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक ; सभी वर्गों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कई नीतिगत निर्णय का लाभ यहां के गरीब, मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग को मिल रहा है।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, विधायक विनोद सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार, विधायक डॉ. लम्बोदर महतो, पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates