– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR: बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

975caa49 6d3b 4178 8871 0c0ba2def636

Share this:

Patna news, Bihar news : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जहां वह देश भर में चल रही 2000 रुपये के नोट पर आंशिक पाबंदी लगाने की घोषणा की है। इसके विपरीत बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। इस गिरोह में कई छात्र हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा (बीपीएससी) की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को खुलासा किया कि राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने पश्चिम आनंदपुरी क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी की तो बात सही निकली। पुलिस के आने की भनक लगते ही कुछ लोग वहां से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

एक लाख 80 हजार के नकली नोट बरामद

पुलिस ने इस स्थान से 1.80 लाख रुपये के नकली नोट, बहुत सारी शराब की बोतलें और कई सामान, जिसमें प्रिंटर भी शामिल है, बरामद किए हैं। सभी नोट 500 और 200 के हैं। यहां से कई किताबें भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे बीपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं। गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान अयूब खान (कटिहार) और रतन यादव (नवादा) के रूप में की गई है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने चिंता जताते हुए बताया कि इनकी पहचान शराब माफियाओं से भी मिलती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates