Saharsa news: सहरसा पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
अभद्र भाषा का किया था प्रयोग
साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की 30 नवम्बर को अजय कुमार सिंह उर्फ बबलू (पैक्स अध्यक्ष पति) को सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र धकजरी भरोली को अज्ञात मोबाइल से किसी व्यक्ति द्वारा कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।
3 दिसंबर को दिया था आवेदन
15 दिनों के अंदर नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। इसको लेकर पीड़ित अजय कुमार सिंह उर्फ बबलू के द्वारा 3 दिसंबर को सोनवर्सा कचहरी थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने टीम का किया था गठन
इसके बाद एसपी हिमांशु कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसमें सोनवर्सा कचहरी ओपी प्रभारी अंजली भारती और डीआईयू की टीम को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी आधार पर जिस व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया था, उसके घर गुड़गांव (हरियाणा) पहुंची। जहां मोबाइल धारक से पूछताछ की गई।
पुलिस ने की पूछताछ, तो हुआ खुलासा
पूछताछ के क्रम में बताया गया की यह धमकी भरा कॉल उनके द्वारा नहीं किया गया है। जब कॉल रिकॉर्डिंग उसे सुनाया गया तब उसने बताया की यह मेरी आवाज नहीं है। यह आवाज उनके दोस्त मंजेश कुमार सिंह पिता विकास सिंह धकजरी भरोली की आवाज है। जो मेरे साथ किराए के मकान लेकर यहां रहता है।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
मामले को लेकर जब उसके दोस्त से मंजेश कुमार सिंह के बारे में पूछा गया तो इसके द्वारा बताया गया की दोस्ती के नाते वह मेरा मोबाइल कभी कभी इस्तेमाल कर लिया करता था। मेरे मोबाइल से उसने यह कॉल किया था, इसकी मुझे जानकारी नहीं। उन्होंने बताया की गठित टीम द्वारा अभियुक्त मंजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
चल रहा था जमीन विवाद
अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। अभियुक्त मंजेश कुमार सिंह ने यह भी बताया की वादी, अभियुक्त और उसके भाई अंजेश कुमार सिंह से पुराना जमीन विवाद चल रहा है। इसी जमीन विवाद को लेकर अभियुक्त की मां ने आत्महत्या कर ली थी। इसी आक्रोष में वादी को धमकी दी गई थी।